Tiktoker Tharun Viral Video: इन दिनों दुनिया बड़ी ही तेजी से विकास की राह पर आगे जा रही है. जिसके साथ ही लोगों का रहन-सहन के साथ ही उनका पहनावा भी बदल रहा है. फैशन की दुनिया में आए दिन कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. भारत में मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद को उनके फैशनसेंस के लिए पहचाना जाता है. जो आए दिन अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आती हैं और सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसी बीच एक शख्स भी अपने अतरंगी फैशनसेंस को लेकर सभी का ध्यान खींच रहा है. जिसके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. 


इंस्टाग्राम पर Tiktoker Tharun नाम से एक अकाउंट में नजर आने वाले शख्स को अक्सर हैरतअंगेज अंदाज में बनाई गई ड्रेस में देखा जाता है. जिसमें वह अपनी क्रिएटिविटी के जरिए अनोखी चीजों से ड्रेस बनाते नजर आए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स गेंहू के दानों से बनी ड्रेस को पहने नजर आ रहा है. जिसे गेंहू के दानों को प्लास्टिक पर चिपका कर बनाया गया है. शख्स की क्रिएटिविटी हर किसी का ध्यान उसकी ओर खींच रही हैं.






फिलहाल इंस्टाग्राम पर टिकटॉकर थरुन की क्रिएटिविटी यहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं. जिनमें उन्हें अतरंगी ड्रेस पहने देखा गया है. जिसमें से एक ड्रेस तो उन्होंने लाल मिर्च से बनाई है. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में उन्हें बर्तन से बनी ड्रेस में देखा गया है. इस तरह की ड्रेस से टिकटॉकर थरुन ने एक बड़ा संदेश दिया है कि हम समाज में अधिकतर बेकार चीजों को कैसे उपयोग कर सकते हैं.






सोशल मीडिया पर सामने आई गेंहू वाली ड्रेस के वीडियो को जहां 16 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 60 लाख तो वहीं मिर्च से बनी ड्रेस को 27 मिलियन तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ऐसे में हर कोई टिकटॉकर थरुन की तुलना उर्फी जावेद के फैशन सेंस करते हुए उन्हें उर्फी से बेहतर बता रहे हैं. वहीं हर कोई उनकी क्रिएटिविटी की सराहना करने के साथ ही उन्हें कमाल का शख्स बता रहा है.






यह भी पढ़ेंः मंदिर के बाहर कमर पंडितजी ने किया धांसू डांस, वीडियो बहुत ज्यादा शेयर हो रहा है