Viral: 'ये तो सुपर मॉम हैं', 6 साल की बच्ची के लिए मम्मी ने बनाया ऐसा टाइम टेबल, जिसे देखकर हर कई हैरान
Time Table For Child:टाइम टेबल बनाने के बाद उसे फाॅलो करना काफी कठिन होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टाइम टेबल को देखकर लोग मां की खूब तारीफ कर रहे है. सोशल मीडिया इस तस्वीर को काफी शेयर
Time Table For 6 Years Child: जिंदगी में इंसान को बहुत सारे काम होते है. कई काम इतने जरूरी होते हैं कि उनको टाल नहीं सकते. इसीलिए टाइम टेबल बनाने का चलन आजकल काफी बढ़ गया था. आजकल पढ़ने वाले बच्चे अपना टाइम टेबल बनाकर पूरे दिन का वक्त अलग-अलग बांट देते है. कभी-कभीर जो छोटे बच्चे होते हैं उनके मां-बाप उनका टाइम टेबल बना देते हैं. सोशल मीडिया पर 6 साल की बच्ची का ऐसा ही एक टाइम टेबल खूब वायरल हो रहा है. टाइम टेबल बनाने के बाद उसे फाॅलो करना काफी कठिन होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टाइम टेबल को देखकर लोग मां की खूब तारीफ कर रहे है. सोशल मीडिया इस तस्वीर को काफी शेयर किया जा रहा है.
6 साल के बच्ची का टाइम टेबल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टाइम टेबल को बच्ची की मां ने इस तरह बनाया है कि बच्ची को कोई परेशानी न हो. टाइम टेबल इस तरह बनाया गया है. अलार्म का टाइम सुबह 7:50 बजे है. इसके बाद बिस्तर से उठने का टाइम सुबह 8:00 बजे है. इसके बाद ब्रश के बाद ब्रेकफास्ट फिर टीवी देखना, फल खाना, खेलना, दूध पीने के टाइम का जिक्र है. इसके बाद टेनिस खेलना, होमवर्क करना, डिनर, सफाई करना, सोने का टाइम बताया गया है. इसके साथ ही अगर बच्ची बिना दिनभर बिना शैतानी किये,रोये और बिना कुछ तोड़े-फोड़ के रहती है. तो उसे इनाम के तौर पर 10 रुपये दिये जाएंगे. बच्ची को बिना शैतानी और के टाइम टेबल फाॅलो करने के लिए मां ने मोटिवेशन के लिए एक्ट्रा इनाम भी देने की बात कही है. टाइम टेबल में लिखा है कि बच्ची अगर 7 दिन टाइम टेबल बिना शैतानी किए बिताती है तो फिर उसे 10 रुपये के बजाय 100 रुपये दिये जाएंगे. सोशल मीडिया पर लोग इस टाइम टेबल को खूब पसंद कर रहे हैं.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टाइम टेबल पर लोग खूब रिएक्शन दो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आज के टाइम में बच्चों के लिए टाइम टेबल फाॅलो करना काफी जरूरी होता है. टाइम टेबल को फाॅलो करने से बच्चों पर ज्यादा दवाब न हो और काम को जिम्मेदारी को समझ के कर सके.