Result Viral Video: इन दिनों ज्यादातर स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के बाद स्टूडेंट के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें पास होने वाले छात्र जहां काफी खुश हैं और अगली कक्षा में जाने को लेकर एक्साइटेड हैं. वहीं कुछ छात्रों के कम अंक आने के कारण फेल होने पर उन्हें घर से लेकर बाहर तक सवालों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे देश में देखा गया है कि अक्सर छात्रों से ज्यादा उनके नजदीकियों को उनके परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है.


फिलहाल इन दिनों जहां कई छात्रों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ छात्र फेल होने के कारण काफी परेशान दिख रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा युवक सभी का ध्यान खींचते नजर आ रहा है. जो की परीक्षा में फेल हो गया है. जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके पीछे का सबसे कारण उसका फेल होना नहीं बल्की उसकी एक हरकत है, जिसने यह वीडियो देखने के लिए हर किसी को मजबूर कर दिया है.






पीठ पर लगाया फेल होने का पोस्टर


वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर mokush555 नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक युवक को सड़क किनारे स्ट्रीट फूड की दुकान पर छोले- भटूरे खाते देखा जा सकता है. इस दौरान एक खास चीज सभी का ध्यान खींच रही है. दरअसल परीक्षा में फेल हुए इस छात्र ने अपनी पीठ पर एक कागज लगाया हुआ है. जिस पर लिखा है कि 'मैं फेल हो गया हूं. बार-बार रिजल्ट पूछकर जले पर नमक मत छिड़के.'


वीडियो को मिले 17 मिलियन व्यूज


ऐसे में परीक्षा में फेल होने का ढिंढौरा पीट रहे और लोगों के सवाल से परेशान इस युवक की गजब की तरकीब देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में 'फेल होने के बाद कौन-कौन लगाएगा ये पोस्टर' लिखा हुआ है. जिसे खबर लिखे जाने तक 17.1 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 18 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे यूजर्स कमेंट कर मजाकिया रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भाई ने दिल का दर्द बयां कर दिया. एक अन्य ने लिखा 'फिर भी पूछेंगे लोग, भाई कैसे फेल हो गया.'


यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन