Watch: बारातियों ने गर्मी के दौरान डांस करने के लिए अपनाया अनोखा जुगाड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Trending News: सोशल मीडिाय पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान बारातियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए अनोखा जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है.
Trending News: इन दिनों भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. जिससे आम जनजीवन काफी त्रस्त दिखाई दे रहा है. फिलहाल गर्मी के इन दिनों में भी शादियों में कोई कमी नहीं देखी जा रही. वहीं लोगों को भी गर्मी के बचने के तरह-तरह के जुगाड़ करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ते नजर आ रहे हैं.
भारतीय शादियों में बारात के दौरान बारातियों को डांस करते देखा जाता है. बिन डांस बारात अधूरी ही समझी जाती है. ऐसे में लगातार बढ़ रही गर्मी शादी का मजा किरकिरा करते नजर आ रही है. फिलहाल इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शादी के दौरान गर्मी से निजात पाने का अनोखा जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है.
This is why #India is called land of Innovation or simply
— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) April 27, 2022
"Jugaad" To beat the #Heatwave during "Baraat" Indians have found solution.#innovation pic.twitter.com/Fs8QociT2K
वायरल हो रही क्लिप को ट्विटर पर देवयानी कोहली नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जिसमें एक बारात सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रही है, वहीं बारातियों के ऊपर एक पंडाल को भी साथ ही साथ चलाते देखा जा रहा है. जिसकी छांव में सारे बाराती जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही देवयानी ने कैप्शन में लिखा है कि 'यहीं कारण है कि भारत को इन्नोवेशन की भूमि कहा जाता है. बारात के दौरान हीटवेव को मात देने के लिए भारतीयों ने इसका 'जुगाड़' ढूंढ लिया है.'
फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इसे सोशल मीजिया के कई प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों शादी के दौरान नाच रहे बारातियों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: घर की छत पर खास अंदाज में मिले बंदर और डॉगी, यूजर्स बोले 'सच्चे दोस्त'
Watch: पड़ोसी के डॉगी के साथ अनोखे अंदाज में खेलता नजर आया बच्चा, दिल जीत लेगा वीडियो