Viral Video: धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, वायरल वीडियो में दिखा जुगाड़
गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो हालत काफी खराब हो जाती है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं.
भारत में लोग जुगाड़ के सहारे अपने कई काम काफी आसान कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों के जरिए कई गए देसी जुगाड़ वाकई में देखने वालों को हैरत में डाल देते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक और जुगाड़ से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देख सकेंगे कि कैसे दोपहिया सवार शख्स गर्मी से बचने के लिए जुगाड़ करता है.
गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो हालत काफी खराब हो जाती है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. वहीं दोपहिया सवार लोगों के लिए गर्मी का उपाय कर पाना मुश्किल लगता है. दोपहिया वाहन से ट्रैवल करने पर लोगों को काफी गर्मी लगती है लेकिन एक शख्स ने इसका उपाय भी खोज निकाला है.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
गर्मी और धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने धूप से बचने के लिए गजब का दिमाग लगाया है. दोपहिया सवार शख्स ने गर्मी से बचने के लिए बाइक पर ही एक छोटा-सा टैंटनुमा जुगाड़ बना लिया है. इससे शख्स खुद को धूप से बचा पाने में भी सफल हो पाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्स में लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही फनी रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: कछुए ने मगरमच्छ के मुंह से छीना निवाला, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल