साइकिल पर बोझ ढोने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, बैलेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें
इन दिनों सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज अंदाज में साइकिल चला रहा शख्स सभी की नींदें उड़ाते दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स दोनों हाथों से साइकिल की हैंडल को छोड़कर उसे चलाते दिख रहा है.
![साइकिल पर बोझ ढोने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, बैलेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें To carry burden on bicycle person did a wonderful jugaad साइकिल पर बोझ ढोने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, बैलेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/2a6cac300562bc2a7b26415192a42584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर इन दिनों मनोरंजक वीडियो की भरमार देखी जाती है. आए दिन नए-नए कंटेंट के साथ ही बड़े ही रोचक और मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते नजर आते हैं. इन दिनों विदेशों में स्टंट वीडियो का काफी क्रेज देखा गया है. जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह जाते हैं. वहीं कुछ बाइकर्स को उनकी बाइक पर इतने खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं कि यूजर्स की सांसें तक अटक जाती है.
फिलहाल हाल ही में एक देसी स्टंट का जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपने बचपन की याद आने के साथ ही हंसी भी रही है. दरअसल वीडियो में एक शख्स को साइकिल चलाते देखा जा रहा है. जिसे वह अपने हाथ छोड़कर चला रहा है. इसमें रोमांच का तड़का तब लगता है, जब यूजर्स उस शख्स के सिर पर रखे बोझ को देखते हैं.
View this post on Instagram
जी हां, वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स बड़े ही बिंदाज अंदाज में साइकिल चलाते देखा जा रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी ग्रामीण परिवेश का है, जहां शख्स खेत से अनाज का बोझ अपने सिर पर उठा कर साइकिल को चलाकर लेकर जाता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स का साइकिल पर बैलेंस कमाल का है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
फिलहाल वायरल क्लिप को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है, वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन कर रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. इसी के साथ ही यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. हर कोई शख्स के लगाए जुगाड़ की तारीफ करते नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ से भरी सड़क पर दिखा 'देसी स्पाइडरमैन' का अवतार, जुगाड़ को देख हैरान रह जांएगे आप
साथी की मौत पर इमोशनल हुआ तोता, भावुक विदाई देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)