इन दिनों दुनियाभर में प्लास्टिक का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक की बोतलों के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. आमतौर पर देखा गया है कि प्लास्टिक आसानी से खत्म नहीं होता है. जिसके कारण यह पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक होता जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें जुगाड़ लगाकर प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल कर वर्षा जल का संरक्षण करते देखा जा रहा है.


प्लास्टिक का इस्तेमाल इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है, हर छोटी से छोटी चीज इन दिनों प्लास्टिक की पॉलीथीन से लेकर पीने का पानी प्लास्टिक की बोतलें में भरकर बेचा जा रहा है. जिसके कारण फिलहाल इन प्लास्टिक की बोतलों के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. जिसे कम करने के लिए लगातार कई संस्थाएं काम कर रही हैं. 






फिलहाल जलशक्ति मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें वर्षा जल का संरक्षण करने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का दोबारा इस्तेमाल करने का शानदार जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स ने वर्षा जल का संरक्षण करने के लिए प्लास्टिक की ढेर सारी बोतलों को काट कर एक के पीछे एक लगाते हुए पानी के पाइप की तरह इस्तेमाल किया है.


वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'इसे कहते हैं आम के आम, गुठलियों के दाम  प्लास्टिक की बोतलों का पुन: प्रयोग कर देखेन कैसे कर रहे हैं वर्षा जल का संरक्षण!' लिखा गया है. फिलहाल वर्षा जल का संरक्षण करने का यह जुगाड़ तरीका सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान करते दिख रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को तकरीबन 3 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स वीडियो को देख अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बाइक पर हैरतअंगेज ढंग से स्टंट करता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


ऊंचाई से गिरने के बाद भी बिल्ली को नहीं आई एक भी खरोंच, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप