Watch Video: आपने लोगों को अक्सर यह कहते सुना होगा कि दुनिया में केवल इंसान ही ऐसा जीव है जिसके पास दिमाग होता है, जाहिर है आप भी इस बात से सहमत होंगे. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको यह बाद पूरी तरह झूठ लगने लगेगी. हमारा मानना ये है कि जिसकी जैसी जरूरत होती है वह उसी हिसाब से अपना दिमाग चलाता है. हमें पूरी यकीन है कि आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा.


पत्तियां खाने के लिए बकरी ने दौड़ाया दिमाग
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाड़े में एक गधा और बकरी खड़े हैं. उसी बाड़े में पेड़ की कुछ टहनियां छुक रही होती हैं, तभी बकरी को भूख लगती है. भोजन के नाम पर बाड़े में केवल सूखी पत्तियां पड़ी हुई थी. पेड़ की हरी-हरी पत्तियों को देखकर बकरी की भूख और भी बढ़ जाती है. लेकिन डाली इतनी ऊंची थी कि बकरी लाख कोशिशों के बाद भी उन तक नहीं पहुंच सकती थी. तभी पत्तियों को खाने के लिए वह गधे की पीठ पर चढ़ जाती है और शानदार संतुलन बनाते हुए पत्तियों को खाने लगती है. वकरी काफी देर तक गधे की पीठ पर खड़ी रहती है. चकरा गया न आपका दिमाग. हालांकि इस वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि बकरी गधे की पीठ पर चढ़ी कैसे उसे किसी ने गधे की पीठ पर चढ़ाया या दोनों ने आपसी तालमेल या सुझाव से ऐसा किया. 


 






बकरी-गधे की समझदारी के कायल हुए यूजर्स 
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर बकरी और गधे की समझदार के कायल हुए जा रहे हैं. लोगों को दोनों का टीमवर्क काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को @Yoda4ever के इंस्टाग्राम हैंटल से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा- ‘टीमवर्क’. वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये है सच्ची दोस्ती.


यह भी पढ़ें:


Trending: परफेक्ट तरीके से हाथी ने बनाई अपनी पेंटिंग, आपको हैरान कर देगी ये वायरल वीडियो


Jio Down in Mumbai: मुंबई सर्कल में जियो नेटवर्क डाउन होने पर यूजर्स ने लिए मजे, मीम्स शेयर कर उड़ाया मजाक