Watch: मेट्रो में नहीं मिल रही थी बैठने के लिए सीट, फिर लगाया ऐसा दिमाग कि पूरा डिब्बा ही हो गया खाली
Viral Video: यह वीडियो इतना फनी है कि देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. अब तक इस वीडियो 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
![Watch: मेट्रो में नहीं मिल रही थी बैठने के लिए सीट, फिर लगाया ऐसा दिमाग कि पूरा डिब्बा ही हो गया खाली To get a seat in the metro, the person ran such that the whole box of his brain was empty. Watch: मेट्रो में नहीं मिल रही थी बैठने के लिए सीट, फिर लगाया ऐसा दिमाग कि पूरा डिब्बा ही हो गया खाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/3c1021309fe0498f5953c65180439165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: बदलते वक्त के साथ लोग भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. होना भी चाहिए क्योंकि इस दुनिया में सीधे आदमी को कोई पूछता ही नहीं है, जबकि टेढ़े आदमी को हर कोई सलाम ठोक के चलता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. मेट्रो में सफर के दौरान इस आदमी को सीट नहीं मिल रही थी, काफी देर तक तो यह खड़ा रहा लेकिन उसके बाद इसने ऐसा दिमाग दौड़ाया कि हर कोई उसके लिए सीट खाली करने को मजबूर हो गया. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीट पाने के लिए लगाया तगड़ा दिमाग
वीडियो में एक शख्स मेट्रो के एक कंपार्टमेंट में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. पूरा डिब्बा यात्रियों से खचाखच भरा है और बैठने के लिए एक भी सीट खाली दिखाई नहीं दे रही है. तभी सीट पाने के लिए यह अपना दिमाग लगाता है. वह अपने पेट पर हाथ रखता है और उल्टी करने का बहाना बनाने लगता है. सीट पर बैठे लोगों को लगता है कि यह शख्स उल्टी करने वाला है इसलिए वहां बैठे लोग सीट को खाली कर दूसरे कंपार्टमेंट की तरफ दौड़ने लगते हैं और देखते ही देखते पूरी लाइन खाली हो जाती है. इसके बाद वह इधर उधर देखता है और फिर सीट पर आराम से बैठ जाता है और मोबाइल चलाने लगता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इतना फनी है कि इससे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. अब तक इस वीडियो 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, इसके अलावा लोग इस पर तरह-2 की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: स्टेज पर दुल्हन के साथ दूल्हे ने की ऐसी खूबसूरत हरकत, हर कोई बन गया दूल्हे का फेन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)