इन दिनों सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यूजर्स को भी रोमांच से भरपूर वीडियो देखने का शौक होता है, ऐसे में जानवरों के खौफनाक वीडियो यूजर्स के बीच तेजी से वायरल होते नजर आते हैं. हाल ही में एक जहरीले सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे घर के अंदर ऐसी जगह पर देखा जा रहा है, जहां उसके होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हो सकती है.
गर्मियां शुरू होते ही ज्यादातर घरों में तापमान को कम करने के लिए एसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल ही में सामने आए वीडियो को देख आप भी अपने एसी को इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक जहरीले सांप को एसी के अंदर अपना घर बनाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर हर कोई सांपों से दूरी बनाकर रखना चाहता है, ऐसे में अगर सांप आपके ही घर में किसी सामान को अपना घर बना ले तो आप क्या कर पाएंगे. वीडियो में जहरीले सांप को खौफनाक अंदाज में एसी से आधा शरीर बाहर निकाल चूहे का शिकार कर उसे निगलने के साथ ही एसी के अंदर जाते देखा जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिलने के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स रोमांचित होने के साथ ही अब सतर्क भी हो गए हैं. वहीं यूजर्स को अपने रिएक्शन वीडियो पर कमेंट करते हुए भी देखा जा रहा है. वीडियो को देख कुछ यूजर्स ने इसे काफी खौफनाक बताया है.
इसे भी पढ़ेंः पानी के अंदर मगरमच्छ के साथ रोमांस करता दिखा शख्स, वायरल हो रहा खतरनाक रोमांटिक कपल डांस
इसे भी पढ़ेंः गाजर के हलवे के साथ हुआ अनुठा एक्सपेरिमेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला आइसक्रीम रोल