खेती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
सोशल मीडिया पर इन दिनों खेती के लिए जमीन के नीचे से पानी निकालने का जुगाड़ लगा रहे एक किसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फिजिक्स के नियम का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है.
![खेती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग To overcome problem of water in agriculture farmer made a wonderful jugaad खेती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/925e58257343e5ed71e0e5fdf1141b90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, जहां आज भी पारंपरिक अंदाज में खेती की जाती है. वहीं तेजी से बदल रहे मौसम के हालात के कारण कई राज्यों में समय पर बारिश नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसल को बर्बाद होते देखना पड़ता है. फिलहाल कई किसान ऐसे भी होते हैं जो आसानी से जुगाड़ लगाकर अपनी हर समस्या का निजात पाते देखे जाते हैं.
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियो तेजी से वयारल होते देखे गए हैं. जिसमें असंभव से दिखने वाले काम को लोगों को आसानी से करता देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आए, फिलहाल सोशल मीडिया पर अब सामने आए वीडियो में एक किसान को अपनी खेती के लिए पानी की समस्या से निपटने के लिए फिजिक्स का सहारा लेते देखा जा रहा है.
The value of water. Look how physics is applied in such an easy way. Try explaining the mechanism. Somewhere in Rajasthan. @pritambhurtiya pic.twitter.com/oEpulhRP6c
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 4, 2021
दरअसल, वायरल हो रही क्लिप में एक किसान बिना रस्सी खींचे ही कुएं से पानी निकालने के लिए फिजिक्स के नियम को रियल लाइफ में एप्लाई करता दिख रहा है. जिसे देख हर कोई हैरानी भरी नजरों से उसे देख रहा है. वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा 'पानी की कीमत... देखें कैसे फिजिक्स का इस्तेमाल कर इसे आसान बना दिया गया. यह राजस्थान में किसी जगह का है.' फिलहाल सोशल मीडिया पर किसान के इस देसी जुगाड़ का वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कैब ड्राइवर ने कार रोक कर की बत्तख के बच्चों की मदद, हथेली में उठाकर पार कराई सड़क
पड़ोसी के गले लगते दिखी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त छोटी बच्ची, दिल जीत रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)