(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फसल को बंदरों से बचाने के लिए किसान को बनना पड़ा भालू, कामयाब हुआ देसी जुगाड़
अपनी फसल को बंदरों और जंगली सूअरों से बचाने के लिए तेलंगाना के एक किसान ने अनोखा जुगाड़ खोज निकाला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में किसान को भालू की पोशाक पहने देखा जा रहा है.
भारत के ज्यादातर गांव में आमतौर पर देखा गया है कि जंगली जानवरों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है. इनमें सबसे ज्यादा बंदर और जंगली सूअर फसलों को नुकसान पहुंचाते देखे जाते हैं. जिसके कारण किसानों को हर साल फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. फिलहाल अब कुछ किसान जंगली जानवरों की समस्या से निपटने के लिए आम जुगाड़ लगाते देखे जा रहे हैं.
हाल ही में दक्षिण भारतीय एक किसान ने अपने खेतों से बंदरों और जंगली सूअरों के आतंक को खत्म करने के लिए एक देसी नुस्खा अपनाया है, जिसका उसे सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. देशभर के अन्य किसान भी इससे प्रेरित होकर खेती में अपने नुकसान को कम कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर किसान के देसी जुगाड़ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
Telangana | Bhaskar Reddy, a farmer in Siddipet’s Koheda uses a sloth bear costume to keep monkeys & wild boars away from damaging the crop.
— ANI (@ANI) March 30, 2022
"I've hired a person for Rs 500 a day to wear the costume & walk around the field to keep the animals away," he said (30.03) pic.twitter.com/YVHyP4ZUGh
दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तेलंगाना के एक किसान भास्कर रेड्डी ने अपनी फसल की रक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़कर एक भालू की ड्रेस को पहन कर अपने खेतों को बंदरों और जंगली सूअर से बचाने का अचूक उपाय खोज निकाला है. किसान भास्कर रेड्डी के अनुसार उन्होंने जंगली सूअर और बंदरों के खतरे से निपटने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है, जो कि फसल काटने से पहले ही उसकी फसल को नुकसान पहुंचाते देखे जाते थे.
किसान का कहना है कि खेतों की फसल को बचाने के लिए वह और उनका बेटा बारी-बारी से पोशाक पहनकर खेतों में जाते हैं. जिससे की जंगली सूअर और बंदरों को खेतों से दूर रखा जा सकता है. फिलहाल अब उन्होंने इस काम के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक शख्स को रखा है. किसान के अनुसार उन्होंने यह ड्रेस हैदराबाद में कॉस्ट्यूम सप्लाई वेंडर से ली थी, जो की थिएटर ग्रुप के लिए कपड़े बनाता है, जिसे उन्होंने 10,000 रुपये में खरीदा था.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी