भारत के ज्यादातर गांव में आमतौर पर देखा गया है कि जंगली जानवरों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है. इनमें सबसे ज्यादा बंदर और जंगली सूअर फसलों को नुकसान पहुंचाते देखे जाते हैं. जिसके कारण किसानों को हर साल फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. फिलहाल अब कुछ किसान जंगली जानवरों की समस्या से निपटने के लिए आम जुगाड़ लगाते देखे जा रहे हैं.


हाल ही में दक्षिण भारतीय एक किसान ने अपने खेतों से बंदरों और जंगली सूअरों के आतंक को खत्म करने के लिए एक देसी नुस्खा अपनाया है, जिसका उसे सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. देशभर के अन्य किसान भी इससे प्रेरित होकर खेती में अपने नुकसान को कम कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर किसान के देसी जुगाड़ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.






दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तेलंगाना के एक किसान भास्कर रेड्डी ने अपनी फसल की रक्षा के लिए एक कदम आगे बढ़कर एक भालू की ड्रेस को पहन कर अपने खेतों को बंदरों और जंगली सूअर से बचाने का अचूक उपाय खोज निकाला है. किसान भास्कर रेड्डी के अनुसार उन्होंने जंगली सूअर और बंदरों के खतरे से निपटने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है, जो कि फसल काटने से पहले ही उसकी फसल को नुकसान पहुंचाते देखे जाते थे.


किसान का कहना है कि खेतों की फसल को बचाने के लिए वह और उनका बेटा बारी-बारी से पोशाक पहनकर खेतों में जाते हैं. जिससे की जंगली सूअर और बंदरों को खेतों से दूर रखा जा सकता है. फिलहाल अब उन्होंने इस काम के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक शख्स को रखा है. किसान के अनुसार उन्होंने यह ड्रेस हैदराबाद में कॉस्ट्यूम सप्लाई वेंडर से ली थी, जो की थिएटर ग्रुप के लिए कपड़े बनाता है, जिसे उन्होंने 10,000 रुपये में खरीदा था.


इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो


खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी