चिलचिलाती धूप से बचने के लिए बुजुर्ग शख्स ने लगाया जुगाड़, हैरतअंगेज अंदाज में साइकिल को बदला
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग शख्स का कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग शख्स गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए साइकिल पर जुगाड़ लगाते नजर आए.
Jugaad Viral Video: दुनियाभर के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को दोपहर की धूप में सड़क पर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर चिलचिलाती धूप से बचने की तरकीब निकाल ली है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं शख्स के जुगाड़ को देख हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.
आमतौर पर दुनियाभर में ऐसे लोगों को देखा जाता है जो कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल कर कुछ हैरतअंगेज और कमाल की चीजें बना देते हैं. जिसकी कल्पना कर पाना आम इंसान के लिए बेहद नामुमकिन होता है. हाल ही के दिनों में कई जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले, जिनमें कुछ लोगों को अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कई मुश्किल कामों को बड़ी ही आसानी से करते देखा गया.
View this post on Instagram
धूप से बचने का जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में हम एक बुजुर्ग शख्स को चिलचिलाती धूप में सड़क पर साइकिल से जाते देख सकते हैं. फिलहाल कड़ी धूप में साइकिल चलाना बेहद थका देने वाला काम होता है. ऐसे में शख्स ने जुगाड़ लगाकर साइकिल के चारों तरफ लकड़ी का एक फ्रेम बना लिया है. जिसके नीचे छोटे-छोटे टायर लगे हैं. जिससे साइकिल चलाते समय शख्स को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
वहीं दूसरी ओर लकड़ी के फ्रेम के ऊपर शख्स ने कपड़े को डाल रखा है. जिससे सड़क पर चलते समय शख्स को धूप से राहत मिलती रहेगी. ऐसा हैरतअंगेज जुगाड़ देख ज्यादातर यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 31 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2.2 मिलियन तकरीबन 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार शख्स के जुगाड़ की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाइक को नागिन की तरह लहरा कर चलाया, अगले ही पल हुआ बड़ा हादसा