गुस्साए बैल से बेटे को बचाने के लिए उसके आगे कूद पड़ा पिता, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों बुल फाइट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बैल की पीठ से गिरकर बेहोश होते देखा जा रहा है. वहीं गुस्साए बैल से उसे बचाने के लिए उसका पिता सामने आता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एडवेंचर और थ्रिलर स्पोर्ट काफी सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं. यूजर्स को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा थ्रिलर और दिल दहला देने वाले वीडियो को सर्च करते और उन्हें तेजी से शेयर करते देखा गया है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर एडवेंचर स्पोर्ट वीडियो की भरमार देखी जाती है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बैल की पीठ से गिरकर बेहोश होते देखा जा सकता है. जिसे की खतरनाक बैल से बचाने के लिए उसके पिता को हैरतअंगेज तरह से उसे बचाते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में टेक्सास में एक रोडियो में रिंग में प्रवेश करने के तुरंत बाद कोडी हुक को बैल की पीठ से गिरते देखा जा सकता है. बैल के उछलने के कारण कोडी हुक अपना बैलेंस नहीं बना पाता है और हवा में गोते खाते हुए वह जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ता है. जिसके बाद जमीन पर गिर कर बेहोश हो जाता है. इसके बाद गुस्साए बैल को रिंग में इधर उधर कूदते फांदते देखा जा रहा है, जो कि किसी भी वक्त जमीन पर बेहोश गिरे कोडी को अपना शिकार बना सकता था.
View this post on Instagram
कोडी को बैल से बचाने के लिए रिंग पर मौजूद संचालकों को कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान गुस्साया बैल उन्हें छकाते हुए कोडी की तरफ तेजी से बढ़ जाता है. जिस दौरान कोडी के पिता अपने बेटे को बचाने के लिए कूद पड़ते हैं. वीडियो में 40 वर्षीय लैंडिस हुक को अपने बेटे को बचाने के लिए बैल के सीगों के सामने खुद को लगाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि अपने बेटे को बचाने के लिए पिता बैल के सीगों के सामने अपने पूरे शरीर को आगे कर देता है. ऐसा करने से कोडी के पिता उसे गंभीर नुकसान से बचाने में कामयाब हो जाते हैं. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कोडी हुक ने अपने पिता और अन्य बुलफाइटर्स को एक बहुत ही बदसूरत स्थिति से बचाने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Ukraine Russia War: यूक्रेन और इसके इतिहास को मिटाना चाहता है रूस- राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बड़ा आरोप