तीसरे माले से सामान नीचे लाने का अनोखा जुगाड़ हो रहा वायरल, वीडियो देख कहेंगे, काश पहले पता होता
लोग इसे भारत का सबसे एडवांस्ड मूविंग सिस्टम बता रहे हैं, तो कुछ इसे फ्री की रोलर कोस्टर राइड कहकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुल मिलाकर वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार ने घर शिफ्टिंग का ऐसा जुगाड़ लगाया कि इंजीनियरिंग के नियम तक हिल गए. तीसरी मंजिल से लंबी चादर लटका दी और सामान सीधा नीचे टैंपो में सरका दिया. जो चीज लिफ्ट या मजदूर नहीं कर पाए, उसे ग्रेविटी ने हल कर दिया. लोग इसे भारत का सबसे एडवांस्ड मूविंग सिस्टम बता रहे हैं, तो कुछ इसे फ्री की रोलर कोस्टर राइड कहकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुल मिलाकर वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
सामान शिफ्ट करने के लिए लगाया गजब का जुगाड़
शहरों में घर शिफ्ट करना किसी सिरदर्द से कम नहीं होता, लेकिन एक परिवार ने तो इसका ऐसा जुगाड़ निकाला कि सोशल मीडिया पर धूम मच गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीसरी मंजिल पर रहने वाला एक परिवार अपने घर का सामान नीचे खड़े टैंपो में ऐसे भेज रहा है, जैसे कोई वाटर स्लाइड पर खेल रहा हो. परिवार ने अपनी बालकनी से एक लंबी और मजबूत चादर को नीचे टैंपो तक लटका दिया. अब वो फर्नीचर, सूटकेस, गद्दे, और छोटे-मोटे सामान को इस चादर पर सरका रहे हैं, और वो सीधा नीचे खड़े टैंपो में गिर रहा है. वीडियो में एक शख्स सामान को ऊपर से धीरे-धीरे धकेलता है, और नीचे खड़े लोग उसे टैंपो में संभाल लेते हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को gkquestions5079 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब सामान इसी तरह नीचे पहुंचाया करेंगे हम भी. एक और यूजर ने लिखा...भाई नीचे से ऊपर कैसे लेकर जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई मैंने सामान शिफ्ट कर लिया उसके बाद ये वीडियो मेरे सामने आई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

