पैर से आटा गूंधते पकड़ा गया कारखाने का वर्कर..Video देख पब्लिक को आई घिन्न
Viral Video: वायरल वीडियो में पैरों से आटा गूंधते हुए एक मिल के कर्मचारी को कैप्चर किया गया है. इस वीडियो को बिना उस कर्मचारी की जानकारी के चोरी-चुपके बनाया गया है.
Trending Sting Operation Video: लोग अक्सर बाहर खाना खाने रेस्टोरेंट या ढाबे पर जाते हैं और जाहिर सी बात है कि कोई भी खाने की गुणवत्ता से बिलकुल भी समझौता नहीं करना चाहता है. बाहर का खाना लोग इसी उम्मीद से खाते हैं कि उसे हाइजेनिक तरीके से बनाया गया होगा. ऐसे में अगर आप भी ये वीडियो देख लेंगे तो आपका मुंह नाक बनाने लगेंगे.
इस वायरल हो रहे वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग अक्सर खाने का सामान बिना ये सोचे-समझे ले लेते हैं कि उसे कैसे बनाया गया होगा. आम तौर पर इस बात का अंदाजा लगा पाना आसान भी नहीं होता है. हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो ऐसे लोगों के लिए आई ओपनिंग का काम कर रहा है, जो स्वास्थ को ताक पर रखकर, हर दिन बाहर का खाना, चटकारे ले-लेकर खाते हैं. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि ये पूरा वीडियो, किसी टोस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का है. जैसे ही वर्कर पता चला कि कोई उसका वीडियो बना रहा तो वो हाथों से आटा गूंथने लगा. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
कैमरा देखकर सटपटा गया वर्कर
ये सभी जानते हैं कि रोटी या टोस्ट बनाने के लिये आटे को पहले गूंधना पड़ता है और कारखानों आदि में यही काम मशीनों से लिया जाता है, लेकिन वीडियो में एक मजदूर हाथों की बजाय पैरों से आटा गूंथता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर आपका भी मुंह बन गया होगा. जैसे ही मजदूर का आटे को पैरों से गूंधने का वीडियो वायरल हुआ है, इसने लोगों के होश उड़ा दिया है. वीडियो में दिखाई दे रहे वर्कर को जैसे ही ये अंदाजा हुआ कि कोई उसे ऐसा करते हुए रिकॉर्ड कर रहा है, वैसे ही वो हाथों से आटा गूंधना स्टार्ट कर देता है. ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है इस बात की जानकारी, खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें:
लड़की संग डांस करने के चक्कर में बंदे का हुआ ऐसा हाल, जिंदगी भर नहीं भूलेगा बेचारा