Trending Domino's Pizza: पिज्जा का नाम आते ही बच्चों के साथ ही साथ बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. फास्ट फूड में पिज्जा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और जो पिज्जा खाना पसंद करता है उसने डोमिनोज का पिज्जा (Dominos Pizza) भी कभी न कभी जरूर खाया होगा. ये भी हो सकता है आप में से कई लोगों को सिर्फ डोमिनोज का ही पिज़्ज़ा सबसे ज्यादा पसंद भी आता हो, लेकिन अब हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे है उसे देखकर आप अपनी ये पसंद बदल भी सकते हैं.


इस वीडियो को देखने के बाद अक्सर बाहर खाना खाने वाले लोगों की आंखें खुल जायेगी. इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video of Domino's) में आप देखेंगे कि पिज्जा बनाने के लिए आटे को सानकर (Pizza Dough) ट्रे पर रखा गया है और उसे के ठीक ऊपर टॉयलेट ब्रश-पोछे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं जो वास्तव में बहुत घिनौने लगते हैं. किसी खाने वाली चीज़ का आस-पास, सफाई करने के काम आने वाले टॉयलेट ब्रश और पोछों को लटकता देख यूजर्स का मुंह बन गया.


वीडियो देखें: 






 


दरअसल ट्विटर यूजर साहिल कर्णनी ने बेंगलुरु में डोमिनोज की एक शाखा से तस्वीरें साझा करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया. इन तस्वीरों में पोछा (Mopes) पिज्जा के आटे की ट्रे पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में साहिल ने रेस्टोरेंट के किचन का एक वीडियो भी पोस्ट किया.उन्होंने पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपना खाना लेने के लिए रेस्टोरेंट में इंतजार करते हुए तस्वीर और वीडियो लिया था.






वीडियो ने बढ़ाई यूजर्स की चिंता


तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद खाने की गुणवत्ता को लेकर चिंतित यूजर्स की अक्रामक प्रक्रियाएं आने लगी. एक ट्विटर यूजर ने  हैरान होकर लिखा कि, "डोमिनोज़ में फिर कभी नहीं खाना." एक अन्य ने बड़प्पन दिखाते हुए लिखा कि "देखिए.. इस जगह के लोग जिम्मेदार हैं..पूरे डोमिनोज नहीं...।" जबकि एक तीसरे यूजर ने लिखा, "डोमिनोस बैंगलोर में कुछ गंभीर मुद्दे हैं. मुझे उनके साथ कुछ अनुभव हुए हैं जो मुझे गलत ऑर्डर/भोजन की गंदी गुणवत्ता भेज रहे हैं. मुझे अब ब्रांड पर भरोसा नहीं रहा है."


क्या कहा है डोमिनोज ने?


इस बीच मामले को तूल पकड़ता देख डोमिनोज ने एक आधिकारिक बयान (Domino's Official Statement) जारी करते हुए कहा है, "हम स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कड़े विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल (World Class Protocol) का पालन करते हैं. इन परिचालन मानकों के उल्लंघन के लिए हमारे पास शून्य सहनशीलता है. हमारे संज्ञान में लाई गई घटना की पूरी जांच की जाएगी और निष्कर्षों के आधार पर.."


ये भी पढ़ें: 


Chennai: बैंक स्टाफ को टॉयलेट में बंद करके 32 किलो सोना लेकर लुटेरे हुए फरार, पुलिस को है इस पर शक..


Shocking Video: बेटे को सांप से बचाने के लिए महिला ने उठाया ये कदम, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान