Toll Plaza वाली महिला कर्मचारी पर आदमी ने उठाया हाथ, तो महिला ने तुरंत ले लिया बदला, वीडियो में देखिए कैसे
Viral Toll Plaza Video: राजगढ़-भोपाल मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें महिला कर्मचारी पर आदमी हाथ उठा देता है और महिला भी वापस उसको मारती है.
![Toll Plaza वाली महिला कर्मचारी पर आदमी ने उठाया हाथ, तो महिला ने तुरंत ले लिया बदला, वीडियो में देखिए कैसे Toll plaza female employee was slapped by motor driver woman hits him back in Rajgarh Madhya Pradesh viral video on social media Toll Plaza वाली महिला कर्मचारी पर आदमी ने उठाया हाथ, तो महिला ने तुरंत ले लिया बदला, वीडियो में देखिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/7219dd9ece2ec53c8c4c1a0cc681d3181661144079808452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Rajgarh Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले में रोड टैक्स (Road Tax) देने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मोटर चालक ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली महिला को थप्पड़ मार दिए जिसके आरोप में मोटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घटना शनिवार 20 अगस्त दोपहर की बताई जा रही है जो ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. मोटरचालक ने जब महिला पर उठाया तो महिला भड़क गई और उसके भी इस बात का बदला गिन गिन कर लिया जो वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में महिला पलटवार करती नजर आ रही है.
वीडियो देखें:
#Rajgarh, #MadhyaPradesh: Man slaps woman #tollplaza employee. She retaliates.
— Aman Dwivedi (@amandwivedi48) August 21, 2022
Hope MP police will take strict action against the man. pic.twitter.com/hEol3x99KB
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जानकारी दी है कि जरकाडियाखेड़ी गांव निवासी राजकुमार गुर्जर ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली महिला कर्मचारी पर तब हाथ छोड़ दिया जब उसने उसकी आईडी मांगी, यह जानने के लिए कि वह रोड टैक्स का भुगतान करने में छूट का लाभ उठाने के लिए स्थानीय निवासी है या नहीं.
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी अधिकारी ने बताया कि गुर्जर का वाहन फास्टैग-इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली (FASTag - Electronic Toll Payment System) के बिना था. इसी बात को लेकर बहसा-बहसी शुरू हो गई और गुर्जर ने महिला पर हाथ उठा दिया. पुलिस ने फरार गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर
Delhi Metro Station के ट्रैक पर टहलता नजर आया आदमी, शॉकिंग वीडियो पर आए Funny Comments
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)