सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. लेकिन कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अब इन दिनों ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो 'एक्स' पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टोल कर्मी एक पति-पत्नी को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. टोल कर्मियों ने न सिर्फ पति के साथ मारपीट की, बल्कि पत्नी की भी जमकर धुनाई की. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस छिड़ जाती है. बहस इतनी आगे बढ़ जाती है कि पति-पत्नी और टोल कर्मियों में घमासान शुरू हो जाता है. महिला पहले टोल कर्मी को एक तमाचा जड़ती है, जिसके बाद टोल कर्मी उसे लगातार 2 थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद महिला का पति बीच में पड़कर टोल कर्मी को दो कोहनी मारता है, जिसके बाद वह लड़की को छोड़ देता है. हालांकि मारपीट का सिलसिला यहीं नहीं थमता. इसके बाद महिला फिर उसी टोल कर्मी को पीठ पर दो घूसे मारती है. वहीं दूसरी तरफ बाकी टोल कर्मी उसके पति को पकड़कर पीट रहे होते हैं. 


महिला पर जमकर चलाए लात-घूंसे


वीडियो में आप देख सकते हैं कि टोल कर्मियों ने महिला पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए. जबकि उसका पति उसे उनसे बचाता नजर आया. बीच में एक टोल कर्मी डंडे से दोनों को पीटने लग जाता है. अब यह तो मालूम नहीं चल सका है कि इस घमासान की शुरुआत किस बात से शुरू हुई. बताया जा रहा है कि ये घटना हरियाणा के सोनीपत टोल प्लाजा की है. लगभग 15 टोल कर्मियों ने दंपति को पीटा. महिला के साथ भी बदतमीजी और बदसलूकी की गई. उसके मुंह पर मुक्के मारे गए. चेहरे पर पाइप मारा गया. उसे जबरन खींचा गया और जमकर लात-घूसे चलाए गए. 



यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 


यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'यह बहुत ही दुखद है. मैं स्तब्ध हूं. कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'पहली बार टोलकर्मी पीड़ित नहीं.' 


ये भी पढ़ें: टीचर ने दी बच्चे को उठक-बैठक करने की सजा, तो गुस्साए पिता ने स्कूल में घुसकर जमकर पीटा, VIDEO देख भड़के लोग