कोई लात मार रहा है तो कोई धक्का... नाचने में फुल मस्त हैं बच्चे! Children's Day पर वायरल बच्चों का ये डांस
Viral Video: आज देश में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 133वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर ट्विटर पर #ChildrensDay टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.
Children's Day Viral Video: आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज (14 नवंबर को) जयंती (Jawaharlal Nehru Birth Anniversary) मनाई जा रही है. 14 नवंबर 1989 को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. आज पूर्व पीएम नेहरू (Pandit Nehru) की 133वीं जयंती मनाई जा रही है.
पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे और सभी उन्हें 'चाचा नेहरू' कहकर पुकारते थे. ऐसे में उनकी जयंती को देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. एक ओर इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व पीएम पंडित नेहरू को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. वहीं सोशल मीडिया पर चिल्ड्रन डे ट्रेंड कर रहा है.
Happy Children's day ra Cake fans 🎂#ChildrensDay #HappyChildrensDay pic.twitter.com/jNdjlEgqnq
— Nandu (@Nandu80082) November 14, 2022
देश में ट्विटर पर #ChildrensDay टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक 42 हजार से ज्यादा ट्वीट इस हैशटैग पर किए जा चुके हैं. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल के छोटे बच्चों को तेलुगू सॉन्ग रामुलु रामुला पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
May the force be with the future of this country. Wishing a Happy Children's day to all the bright minds out there.#ChildrensDay pic.twitter.com/ohe5hJYmnQ
— Mammootty (@mammukka) November 14, 2022
इसके साथ ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके सुपर स्टार मामूट्टी ने भी चिल्ड्रेन्स डे पर ट्वीट करते हुए छोटे बच्चों संग अपनी सेल्फी शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
The best thing you can do for your children is to keep them the way they were born – An Active Intelligence, no conclusions. #ChildrensDay #SadhguruQuotes pic.twitter.com/yGVT71IhSD
— Sadhguru (@SadhguruJV) November 14, 2022
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव जिनको "सद्गुरु" के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने भी एक बच्चे के साथ अपनी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'आप अपने बच्चों के लिए जो सबसे अच्छी चीज कर सकते हैं, वह है उन्हें वैसे ही रखना जैसे वे पैदा हुए थे - एक सक्रिय बुद्धिमत्ता, कोई निष्कर्ष नहीं.'
Those who aspire today, inspire tomorrow. 🙌
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 14, 2022
Children of today, icons of tomorrow. ⭐
Happy Children’s Day. May you never stop aspiring and inspiring. ✨#PlayBold #ChildrensDay pic.twitter.com/fsUh7QDGDC
इसके अलावा आईपीएल की दो बड़ी टीमों ने भी ट्विटर पर बाल दिवस की शुभकामना बड़े ही खास अंदाज में दी है. इसमें जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सर्वोत्तम खिलाड़ियों की तस्वीरों को उनके बचपन की तस्वीरों के साथ शेयर किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना और रविंद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरों को उनके बच्चों के साथ शेयर किया है.
The CUBG squad only grows stronger than ever! 🦁#ChildrensDay #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/hDKPGSXe21
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 14, 2022
यह भी पढ़ेंः Video: मंदिर में भक्ति में लीन दिखा कुत्ता, घंटी बजाते देख यूजर्स भी हैरान