Metro Viral Video: आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिससे कई बार यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में कभी कपल किस करते नजर आता है तो कभी लड़कियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है जिसे यूजर्स ने अश्लील बताया है. अगर आपको लगता है कि सिर्फ दिल्ली मेट्रो में ही इस तरह के सीन होते हैं तो ऐसा नहीं है. टोरंटो के मेट्रो ट्रेन से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उस ट्रेन के यात्री डरे नजर आ रहे हैं. दरअसल इस मेट्रो में दो युवकों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
टोरंटो मेट्रो में जमकर चले लात घूसे Viral Video
टोरंटो मेट्रो के अंदर दो युवकों के बीच लड़ाई का यह वीडियो WWE की याद दिला देगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चला रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि वाइट शर्ट पहने शख्स ने अचानक दूसरे शख्स के फेस तेज मुक्का मारा. वो इतने पर ही नहीं रुका वह लगातार दूसरे शख्स पर मुक्का मारे जा रहा था और दूसरा शख्स उसके पंच से बचता नजर आ रहा है.
इसके बाद दूसरा शख्स संभलकर वाइट शर्ट वाले शख्स पर हमला करने लगता है. इसके बाद मेट्रो ट्रेन का वह डब्बा अखाड़ा बन जाता है. दोनों प्रोफेशनल मुक्केबाज की तरह एक-दूसरे पर हमला करने लगे. उन दोनों की फाइट देखकर मेट्रो में बैठे लोग डर गए और वहां से भागने लगे. इस दौरान वाइट शर्ट पहना शख्स वहां से दूसरे को कोच में भागने लगता है. दोनों मेट्रो में दौड़-दौड़कर एक दूसरे पर हमला कर रहे थे.
वीडियो देख दिल्ली मेट्रो की आ जाएगी याद
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे. वायरल हो रहा ये वीडियो देखकर आपको दिल्ली मेट्रो की याद आ जाएगी. दिल्ली मेट्रो में भी कई तरह के हालात बने, लेकिन इस तरह के झगड़े का वीडियो सामने नहीं आया है, जिसमें दो शख्स के दूसरे के जान के पीछे पड़ गए हों. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा अगर बंदूक लाना वैध होता तो इस इंसान का अंत हो जाता. इस वीडियो को अभी तक 3.6 मिलियन लोग देख चुके हैं.