हम सभी जानते हैं कि मुश्किल वक्त में साथ देने वाला शख्स ही एक सच्चा दोस्त होता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस बात को साबित कर रहा है. वीडियो में एक दोस्त को अपने दूसरे दोस्त की मदद के लिए आगे आते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि दोस्त की मदद को आगे आए दूसरे दोस्त ने मदद करते हुए अपने दोस्त की जान बचा ली है.


आज के समय में इंसान एक-दूसरे की मदद करने में पीछे होते देखे जा रहे हैं. वहीं यह कछुआ इंसानों को इंसानियत सिखा रहा है, फिलहाल वीडियो में कछुए की मदद करते दूसरे कछुए को देख हर कोई काफी खुश दिखाई दे रहा है.






वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. बताया जाता है कि एक कछुआ अगर उल्टा हो जाए तो फिर उसे सीधा होने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, वहीं कई बार तो कछुए की मौत भी हो जाती है. फिलहाल वीडियो में देखा जा रहा है कि कछुए की मदद के लिए उसका एक दोस्त सामने आता है और उसे पलट कर सीधा कर देता है.


वीडियो को देख हर कोई मदद कर कछुए की सराहना करता दिख रहा है. कुछ लोगों को कहना है कि इसे देखकर इंसानों को सीख लेनी चाहिए और इंसानियत के नाते एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. फिलहाल इस वीडियो को ट्वटिर पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 12 सौ से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
यूपी के शख्स ने जलाए अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट, बीजेपी के सत्ता में वापस आने को बताई वजह


शेर का शिकार कर उसके पास बैठे थे शिकारी, पीछे से आई मौत को देख दहल गया मंजर