'पानी में रह कर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत आपने सुनी ही होगी. दरअसल पानी के अंदर सबसे खतरनाक जीवों में जिनकी गिनती होती है उसमें मगरमच्छ सबसे ऊपर आते हैं. उनके शिकार करने का तरीका इतना घातक होता है कि किसी का भी इससे बच पाना काफी मुश्किल होता है. वह अपने नुकीले दातों के बीच अपने शिकार को फंसा कर फाड़ देते हैं और फिर उसे पूरा का पूरा निगल जाते हैं.


सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसमें उसे शिकार करते देखा जाता है. मगरमच्छ की पकड़ में आने के बाद उसके शिकार का बच पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा मगरमच्छ के शिकार करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी हैरत में डालते देखे जाते हैं. ऐसे वीडियो देख कोई भी शख्स डर से सहम सकता है.






फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ को कछुए का शिकार करते देखा गया है. जिसमें पहली बार देखा जा रहा है कि किसी मगरमच्छ के मुंह के अंदर से उसके निवाला छिन जा रहा है. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ कछुए को अपने जबड़े में फंसा कर उसे निगलने की कोशिश करता है जो की नाकाम हो जाती है.


जिसके बाद मगरमच्छ को एक बार फिर से कछुए को खाने की कोशिश करते देखा जा रहा है, जिसमें फिर से मगरमच्छ पूरी तरह असफल दिखाई दे रहा है. वहीं कछुए को अपनी जान बचा कर पानी की ओर भागते देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कछुए की पीठ पर पाए जाने वाला खोल काफी कठोर होता है जो उसकी काफी मदद करता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
डांस करते हुए स्टंट भी कर रहे थे लड़के, अचानक हुआ ऐसा हादसा, फिर भी नाचना नहीं किया बंद


 


जिंदा होते हुए मृत घोषित कर दिया गया, जिंदा साबित करने के लिए 'मृतक' लड़ रहा है चुनाव