Video: बिकिनी में फोटोशूट करवा रही लड़की को कुछ ऐसे पॉज देना सीखा रहा था लड़का... वीडियो वायरल
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप फोटो क्लिक करवाते कपल को एक्शन करके पोज सिखाते हुए एक टूर गाइड को देखेंगे, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
Trending Photography Pose Video: सोशल मीडिया पर अगर आप एक मजेदार वीडियो की तलाश में हैं तो आपको ये वीडियो बहुत हंसाने वाला है. मोबाइल पर वीडियो को स्क्रॉल करते-करते कभी-कभी ऐसे रोचक वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देख हंसी आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें बाली का एक टूर गाइड एक कपल को एक खूबसूरत झरने के नीचे फोटो के लिए बढ़िया पोज देना सीखा रहा है.
जब आप वेकेशन पर जाते हैं तो वहां की यादों को अपने कैमरे में हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते हैं. इस दौरान हर कोई फोटो के लिए बढ़िया-बढ़िया पोज देना तो चाहता है, लेकिन अंत में वही घिसे-पिटे और उबाऊ पोज के साथ फोटो खींचवाकर वापस लौट आता है. मगर हमने एक ऐसा टूर गाइड ढूंढ निकाला है जो एक कपल की फोटो खींच रहा है और साथ ही साथ इशारे कर-करके उन्हें एक से बढ़कर एक पोज देना भी सीखा रहा है. इस टूर गाइड की स्टाइल इतनी मजेदार होती है कि कोई भी देखकर लोटपोट हो जायेगा.
वीडियो देखिए:
southeast asia is the only world region where the uncles there serve and slay pic.twitter.com/bF2bB07u4K
— yammi (@sighyam) April 4, 2023
कपल ने गाइड को किया फॉलो
वायरल हो रहे इस फनी वीडियो को Yammi नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया है. इस दिलचस्प वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक टूर गाइड दूर खड़ा होकर भी एक कपल की बढ़िया पोज देने में मदद कर रहा है ताकि उनकी झरने के नीचे बढ़िया फोटो आ सके. गाइड ने कपल की तस्वीरें क्लिक करते समय दूर से उन्हें पोज बताए, तो कपल भी झरने के नीचे खड़े होकर उस गाइड की हूबहू नकल करने की कोशिश करता है, जो कमाल है.
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस क्लिप को बहुत लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में इनके कमेंट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ""मैं वहां तुरंत जाना चाहता हूं और मुझे यही गाइड चाहिए." एक दूसरे यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा है कि, "बाली में टूर गाइड (Viral Bali Tour Guide) सबसे अच्छे कंटेंट क्रिएटर होते हैं. मैं मार्च में वहां था और बहुत हैरान था."
ये भी पढ़ें: OMG! मेहमानों के सामने दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया जोरदार थप्पड़