'जन्नत' का सफर बनी जहन्नुम की यात्रा, खतरनाक लहरों में 100 लोगों को लेकर डूब गई नाव, सामने आया खौफनाक VIDEO
बहामास को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक माना जाता है. इसे जन्नत भी कहा जाता है. लेकिन यहां पर एक बहुत ही खौफनाक हादसा हुआ है.
!['जन्नत' का सफर बनी जहन्नुम की यात्रा, खतरनाक लहरों में 100 लोगों को लेकर डूब गई नाव, सामने आया खौफनाक VIDEO Tourist Boat Capsized in Bahamas With More Than 100 People Viral Video 'जन्नत' का सफर बनी जहन्नुम की यात्रा, खतरनाक लहरों में 100 लोगों को लेकर डूब गई नाव, सामने आया खौफनाक VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/17/5d56cd237044feab1b051c5710f87cf31700215337797635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैरेबियन में एक बेहद खूबसूरत देश मौजूद है, जिसका नाम बहामास है. ये कई सारे छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना हुआ है. बहामास की पहचान अपने खूबसूरत बीच और समुद्र के नीले पानी के लिए होती है. यही वजह है कि यहां पर बड़ी तादाद में घूमने के लिए यात्री पहुंचते हैं. हालांकि, बहामास में घूमने गए कुछ यात्रियों के लिए ये यात्रा जिंदगी और मौत के बीच का सफर बन गया. इसकी वजह ये रही कि उनकी नाव की समुद्र में पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टूरिस्ट बोट को पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है. ये सभी लोग रॉयल कैरेबियन लग्जरी क्रूज शिप से टूरिस्ट बोट में सवार होकर ब्लू लगून नाम के द्वीप पर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही इनकी नाव पलट गई. ये हादसा 14 नवंबर का बताया जा रहा है, घूमने आए पर्यटकों को प्राइवेट ब्लू लगून द्वीप पर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जो अमेरिका की रहने वाली थी.
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, जब टूरिस्ट बोट ने अपने सफर की शुरुआत की, तो इसे रास्ते में खतरनाक लहरों का सामना करना पड़ा. इस दौरान बोट में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. बोट लहरों का सामना नहीं कर पाई और फिर डूबने लगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाली 74 वर्षीय महिला अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली थी. वह यहां पर अपने परिवार के साथ पांच दिनों की छुट्टी पर आई थी. उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश भी की गई थी.
चीखते-चिल्लाते दिखे लोग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट बोट एक तरह झुकने लगी है. इसकी वजह से बोट में सवार लोग चीख-पुकार मचा रहे हैं. कुछ लोगों को लाइफ जैकेट पहने हुए भी देखा जा सकता है. ज्यादातर लोगों को लाइफ जैकेट पहना दी गई थी, जिसकी वजह से जब वह पानी में डूबे, तो उन्हें तुरंत बचा लिया गया. चश्मदीदों ने बताया है कि बोट एक तरफ झुकने लगी थी और सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: अपनी विदाई पर फूट-फूटकर रो रही थी बहन, भाई ने कहा- बचपन से देख रहा हूं...तेरे मगरमच्छ के आंसू- VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)