Tiger Attack Video: इंटरनेट पर हिरण का पीछा करते हुए दो बाघों का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो राजस्थान ( Rajasthan ) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park ) का बताया जा रहा है. जहां एक हिरण का पीछा करते हुए दो बाघों का वीडियो कैमरे में कैद हुआ हुआ है. वीडियो देखने के बाद पशु प्रेमी लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं. राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारीयों के अनुसार वीडियो में दो बाघ एक हिरण की तरफ बड़ी तेजी के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.


घटना कैमरे में कैद


हिरण के बच्चे के पीछे जब बाघ दौड़ रहे थे तभी घूमने आए पर्यटकों ने इस घटना को 'It's a Jackpot' कहते हुए कैमरे में कैद कर लिया. बाद में इस वीडियो को राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने दो दिन पहले 11 फरवरी को इंटरनेट पर शेयर किया.


 



 


वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा 


वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. वीडियो को शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा-"Two tigers chasing deer in Ranthambore". खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. कुछ सेकंड का ये वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान किस लिए जाना जाता है ?


रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान ( rajasthan ) के दक्षिण पूर्वी के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. जयपुर से इसकी दूरी तकरीबन 130 किमी है. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान उत्तर भारत के बड़े उद्यानों में से एक है. यह उद्यान बाघों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. साल 2022 के आकड़ों के मुताबिक इसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 86 बाघ हैं. इसका क्षेत्रफल 1334 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.   


यह भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के चक्कर में नप गए डॉक्टर कपल, स्वास्थ्य मंत्री ने नौकरी से निकाला, लोग बोले- 'सही किया इनके साथ'