श्रीलंका में बने एक नेशनल पार्क से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर कुछ पल के लिए आप भी डर जाएंगे और आपकी धड़कने भी तेज हो जाएंगी. दरअसल इस वीडियो में टूरिस्ट से भरी एक गाड़ी एक हाथी का पीछा करती नजर आ रही है. वहीं हाथी उनके पीछा करने और शोर मचाने से काफी परेशान दिख रहा है.


बस फिर क्या हाथी को जैसे ही गुस्सा आया उसने यूटर्न लेकर गाड़ी की तरफ भागना शुरू कर दिया. हाथी को अपने पास आता देख सभी टूरिस्ट घबरा गए और डर कर जोर से चिल्लाने लगे. तभी गाड़ी चला रहा ड्राइवर गाड़ी को पीछे की तरफ ले जाने लगा और ये सब अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. वहीं ये वीडियो जब से सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है सब यूजर्स टूरिस्टस के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.


किसने शेयर किया वीडियो:                    


इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हाथी के धैर्य का स्तर देखिए, लेकिन अगर आप उनकी जिंदगी में घुसेंगे, तो वो भी रिएक्ट करेंगे'. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे हाथी अपने रास्ते में बढ़ता जा रहा था लेकिन टूरिस्ट के बार बार उसे परेशान करने पर उसे गुस्सा आया.






वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज:


वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई और बाकी वन अधिकारियों की तरह आलोचनात्मक कमेंट्स किए. सक्तिवेल अरुमुगम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि जंगल और जानवर दोनों ही हमारे इकोसिस्टम के अभिन्न अंग हैं. इनके बिना मानव का कोई वजूद नहीं. इंसानो को ऐसा नही करना चाहिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भगवान हमारे जंगली जानवरों की रक्षा करें. दरअसल वन अधिकारी अक्सर ऐसी घटनाओं के वीडियो पोस्ट करते हैं और पर्यटकों से अनुरोध करते हैं कि वो उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां जंगली जानवर रहते हैं.


 









इसे भी पढ़ेंः


जस्टिस एनवी रमना होंगे 48th चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर से लेकर आरटीआई तक पर दे चुके हैं बड़े फैसले | Uncut


कोविड 19 : भारत पर अब यूके, साउथ अफ्रीका, ब्राजीलियन वैरिएंट का खतरा, लॉकडाउन की तैयारी शुरू | Uncut