Trending Video: दिल्ली देश की राजधानी है और हर साल लाखों टूरिस्ट दिल्ली के दीदार के लिए यहां आते हैं. यहां के खूबसूरत मकबरे, गार्डन और मुगलकालीन शैली लोगों के दिलों को खूब भाती है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने लोगों के सिरों को शर्म से झुका दिया है जहां ऑस्ट्रेलिया से आए एक टूरिस्ट के साथ चलते ऑटो में यौन शोषण का प्रयास किया गया. जी हां, राजधानी दिल्ली में एक किन्नर ने ऑटो में बैठकर टूरिस्ट से ऐसी मांग की कि देखने वालों की आंखें शर्म से झुक गई. बेलगाम होते ऐसे अपराधी राजधानी दिल्ली की छवि को खराब कर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया कि किन्नर सरेआम उस टूरिस्ट से अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की मांग कर रहा है.
किन्नर ने टूरिस्ट से की यौन शोषण की कोशिश
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले ल्यूक अक्सर भारत पाकिस्तान के भ्रमण पर आते रहते हैं, उनका यूट्यूब सहित कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है जिस पर वो अपनी वीडियो डालते रहते हैं. ल्यूक दिल्ली में एक ऑटो किराए से लेकर सैर कर रहे थे कि एक किन्नर उनके ऑटो में आकर उनसे बदतमीजी करने लगता है. किन्नर लगातार कहता है कि तुम पागल हो और तुम मेरे नौकर हो. या तो मुझे पैसे दो वरना मैं तुम्हारी आंखें नोच लूंगी. इसके बाद ल्यूक उसे अपने ऑटो से बाहर निकलने को कहते हैं लेकिन किन्नर नहीं मानता. इसके बाद हद तो तब हो जाती है जब किन्नर ल्यूक से खुलेआम यौन संबंध बनाने की डिमांड करने लगता है.
संबंध बनाने के लिए सरेआम बोला
बदतमीजी करते हुए किन्नर ल्यूक से अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए कहता है. जब ल्यूक ऑफेंड होते हैं और उसे दूर हटने के लिए कहते हैं तो किन्नर ल्यूक के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करने लगता है. इसके बाद ल्यूक उसे हंसते हुए दूर कर देते हैं, लेकिन किन्नर ये कहते हुए उनसे यौन संबंध बनाने की लगातार मांग करता है कि वह बेहद स्मार्ट दिखते हैं. ये सब देखकर ल्यूक बेहद हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे साथ अभी हुआ क्या है. ऑटो वाले के बार बार कहने के बाद किन्नर ऑटो से निकल जाता है, बदले में ल्यूक उसे अपनी कैप तोहफे में दे देते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने कहा गिरफ्तार करो
वीडियो को Ema Inspire. नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 80 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेहद शर्मनाक, ये छवि जा रही है भारत की बाहर. एक और यूजर ने लिखा...जय हो दिल्ली पुलिस, बहुत अच्छा डंका बज रहा है भारत का बाहर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग