Trending Pyramid Dance Video: दुनिया में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो काफी पवित्र माने जाते हैं और जिनसे लोगों की गहरी भावना जुड़ी होती है. मेक्सिको में कई लोगों के विरोध के बावूजद, एक महिला टूरिस्ट, यहां के माया युग के पिरामिड पर चढ़ गई. इतना ही नहीं, ये महिला लोगों को चिढ़ाते हुए, पिरामिड पर डांस भी करने लगती है. इस पूरी घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. मिस्र के पिरामिड वहां के तत्कालीन फैरो (सम्राट) गणों के लिए बनाए गए स्मारक स्थल हैं, जिनमें राजाओं के शवों को दफनाकर सुरक्षित रखा गया है. ये पिरामिड दुनिया के सात अजूबों में से एक है.


ट्विटर पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया गया है, जो मैक्सिको के चिचेन इट्जा में माया युग पिरामिड का है. यहां सैकड़ों लोगों के भारी विरोध के बावजूद एक महिला इस पवित्र पिरामिड के ऊपर चढ़ जाती है. इस महिला इतने पर भी चैन नही आता है तो इस पर खड़ी होकर नीचे खड़े लोगों को चिढ़ाने लगती है और वहीं डांस भी करने लगती है.


वीडियो देखिए:


 






महिला का हुआ जमकर विरोध


वीडियो में आपने देखा कि पवित्र पिरामिड पर डांस कर रही महिला को मुश्किल से वहां से नीचे बुलाता जाता है और लोगों का नीचे हुजूम जमा हो जाता है जो इस महिला के खिलाफ नारेबाजी भी करता है. महिला, इतने लोगों को अपने खिलाफ देख थोड़ा दर जाते है और नीचे आने में ही अपनी भारत समझती है. महिला के नीचे आते ही गुसाई भीड़ उस पर पानी की बोतले फेंककर जमकर विरोध करती है और इतना ही नहीं इस दौरान गुसाई भीड़ उसका बाल तक नोंच लेती है.


वायरल हुआ मैक्सिको का वीडियो


ट्विटर पर इस वीडियो को "@davenewworld_2 " नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘टूरिस्ट महिला ने प्राचीन माया पिरामिड पर चढ़कर उसका अपमान किया है.’ वीडियो को अब तक 81 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. यही नहीं ऑनलाइन यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट करके महिला को खरी-खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Trending: अंतिम संस्कार की सर्विस देने वाला स्टार्टअप हुआ वायरल