सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम वीडियो वायरल होते हैं. जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. यह वीडियो किसी समुद्र का है. कई लोगों का सपना होता है कि वे समुद्र की तेज लहरों का लुत्फ उठाएं. इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ऐसे ही सपने को पूरा करने के लिए कुछ टूरिस्ट समुद्र की सैर करने के लिए आए थे. लेकिन इस दौरान यात्रियों से भरी नाव समुद्र में पलट गई.



ऊंची लहरों के आगे पलट गई नाव


जैसा कि वीडियो में देखा जा रहा है एक नाव में कुछ टूरिस्ट समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाने के लिए बैठे हुए हैं, लेकिन कुछ सेकंड के बाद उन्हें समुद्र की खतरनाक लहरों का सामना करना पड़ा. लहरें इतनी खतरनाक थीं कि इससे नाव उलट-पलट गई और इसके दो टुकड़े हो गए. इस खतरनाक वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इस नाव में लगभग 15 से 20 लोग नजर आ रहे हैं और एक आदमी इसे कंट्रोल करता दिखाई दे रहा है.








इस वीडियो को कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर laughtercolours नाम के यूजर ने शेयर किया है. फिलहाल वीडियो पर 21 हजार से ज्यादा लाइक आए हैं और एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वीडियो पर अभी तक कुल 115 कमेंट आए हैं. बता दें कि इस खतरनाक मंजर को देख लोग चिंता में पड़ गए हैं.


लोगों ने किए कमेंट


वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- 'हां भाई कैसी लगी'. दूसरे यूज़र ने लिखा- "आशा है कि वह जीवित और सुरक्षित हैं". तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- "फिरंगी लोग... पानी में गए... छपाक छपाक". एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- "मैं नहीं जाऊंगी और जो बची कुची ख्वाहिश थी रिवर राफ्टिंग कि वह भी डगमगा गई है".


यह भी पढ़ें- तस्वीर में भूतों के बीच क्या आपने भालू को पहचाना? देखिए आंखों को टेस्ट करने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन