Video: अपने आप स्टार्ट होने के बाद ट्रैक्टर ने मचाई तबाही, यूजर्स ने हादसे को बताया भूतिया
Viral Video: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक रहस्यमय घटना चिंता का कारण बनी हुई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रैक्टर खुद ही चलते हुए शो रूम में घुसते नजर आई.

Shocking Viral Video: इन दिनों तेजी से बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए बाजार से लेकर दुकानों में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे नजर आते हैं. जिनमें आए दिन कुछ ना कुछ हैरतअंगेज चीजें कैद होती नजर आती हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सभी को हैरान कर देती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद से ही लोगों को अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं हो रहा है.
फिलहाल कैमरे में कैद होने के बाद भी इस घटना पर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं ज्यादातर लोग इसे भूतिया बता रहे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूते के शो रूम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दुकान के बाहर खड़ा एक ट्रैक्टर अचानक से बिना किसी ड्राइवर के ही चलने लगा और उसने अपने सामने खड़ी बाइक और साइकिल को रौंद दिया.
*भूतिया टाइप ट्रैक्टर*
— Anurag Tyagi ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@TheAnuragTyagi) March 1, 2023
बिजनौर में जूते के शोरूम के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अचानक से स्टार्ट हो गया और शीशे का गेट तोड़कर शोरूम में घुस गया pic.twitter.com/auxoKDHmDs
खुद ही चलने लगा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर यहीं पर नहीं रुका, वीडियो में ट्रैक्टर आगे बढ़ते हुए जुते के शो रूम का शीशा तोड़ सीधे अंदर जा घुसा. इस पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखने वाले लोग इस बात से हैरान हो रहे हैं कि अचानक खुद ही कैसे एक ट्रैक्टर चलने लगा और बाइक को रौंदते हुए शो-रूम में घुस गया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रही है. जिसे तमाम यूजर्स शेयर करते देखे जा रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में एक ट्रैक्टर को अचानक से स्टार्ट होकर आगे बढ़ते देखा जा रहा है. जो आगे बढ़ते हुए जुते के शो रूम का दरवाजा तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है और अंदर घुसते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यूजर्स इसे देख काफी हैरान है. जहां ज्यादातर यूजर्स रहस्यमय ढंग से ट्रैक्टर के स्टार्ट होने को लेकर परेशान हो रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे भूतिया कारनामा बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने चलती नाव से मछली पर साधा अचूक निशाना, यूजर्स बोले- आज का अर्जुन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

