Viral Video: गर्मी से बेहाल बंदर को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने पिलाया पानी, बड़ा ही प्यार है ये वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक कांस्टेबल एक प्यासे बंदर को बोतल से पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है.
मौजूदा समय में तापमान के बढ़ने से दिनों दिन गर्मी में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे पृथ्वी पर हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ग्लोबल वार्मिंग और औद्योगिक कारखानों की वजह से तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके कारण समय के साथ-साथ गर्मी भी विकराल रूप लेती जा रही है.
इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों पर भी तापमान के बढ़ने से गर्मी में हुई बढ़ोतरी का असर देखने को मिल रहा है. गर्मी की वजह से तालाबों और गड्ढों में पानी ना होने की वजह से जानवरों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. हाल ही में इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल एक प्यासे बंदर को बोतल से पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है.
Traffic constable Sanjay Ghude.❤️
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 3, 2022
pic.twitter.com/riZfYdK35c
ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में हम देखते हैं कि एक बंदर जो काफी प्यासा था, पानी की तलाश में वह सड़क के किनारे इधर-उधर भटक रहा होता है. तभी एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की निगाह उस पर पड़ती है. ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अपनी गाड़ी से उतरकर बंदर के पास जाते हैं और पानी पीने वाली बोतल से बंदर को पानी पिलाने लगते हैं.
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ उसका सहकर्मी भी मौजूद रहता है जो इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर लेता है. इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट्स में यूजर्स द्वारा ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जमकर प्रशंसा की जा रही है.
ये भी पढ़ें –
बिल्ली के सिर पर सवार हुआ खून, घर के बैकयार्ड में निकले सांप को बनाया अपना शिकार
शीशे में खुद को देख समझ बैठा घुसपैठिया, भगाने की पूरी कोशिश करता दिखा डॉगी