Amazing Viral Video: अक्सर शहरों से लेकर गांवों तक कुछ लोगों को पतंग उड़ाते देखा जाता है. युवाओं में अक्सर पतंग उड़ाने का क्रेज देखा जाता है. पतंग उड़ाने के कारण कई बार कुछ लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है. बीते समय में पतंग उड़ाते समय बच्चों के छत से गिरने समेत पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मांझे से कुछ लोगों की मौत होते देखी गई है. पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मांझे में फंसकर कई बार पक्षी भी घायल हो जाते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिस दौरान एक कबूतर को मांझे में फंसा पाया गया. इस दौरान कबूतर को तड़पता देख एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने उसकी मदद कर जान बचाई. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कांस्टेबल का नाम प्रेम सिंह बताया जा रहा है. आमतौर पर शहरों में कई जगहों पर पेड़ों से लेकर खंभों तक में मांझे का जाल पाया जाता है. ऐसे में कई बार पक्षी इसमें फंसते नजर आते हैं. ऐसा ही हाल वायरल हो रहे वीडियो में भी देखने को मिला.






मांझे में फंसा कबूतर


सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'धरती पर हर जीवन मायने रखता है. जयपुर के ट्रैफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह के इस महान कार्य को सलाम'. वीडियो में एक कबूतर सड़क के ऊपर से गुजर रहे तार में फंसे हुए मांझे में फंसा नजर आ रहा है. इस दौरान कबूतर दर्द के कारण काफी तड़पता है. जिसके बाद ट्रैफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह उसकी मदद को आगे आते हैं.


यूजर्स को भाया वीडियो


ट्रैफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह एक बस को कबुतर के नीचे रुकवाकर उसके ऊपर चढ़ जाते हैं और फिर कबूतर को पकड़कर नीचे उतर आते हैं. जहां पर वह दूसरे लोगों के साथ मिलकर कबूतर के चारों ओर लगे मांझे को निकाल कर उसे इससे आजाद करते हैं. मांझे में फंसे कबूतर की इस तरह से मदद कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं ज्यादातर यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए ट्रैफिक कांस्टेबल को सलाम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल