Stunt Video: एलिवेटेड रोड पर रील्स बनाना युवती को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 17 हजार का चालान
Viral Video: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रिल्स बना रही एक युवती पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार का चालान किया है.
Elevated Road Viral Video: इन दिनों देशभर से स्टंट के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर वीडियो में युवाओं को सड़क पर चलते हुए वाहनों से स्टंट करते देखा जा रहा है. जिससे सड़क पर हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है. जिसके चलते कई राज्यों में पुलिस सतर्कता से कार्रवाई करते नजर आ रही है. हाल ही के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड स्टंटबाजी का अड्डा बन गया है.
आए दिन सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. दीवाली की रात युवाओं को जहां इस एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाते देखा गया, वहीं कई मामलों में युवतियों भी पीछे नहीं हैं. बीते दिनों दो युवतियों को इस पर केक काटकर जश्न मनाते देखा गया था. फिलहाल इन दिनों एक युवती एलिवेटेड रोड पर अपनी कार को रोक कर रिल्स बनाती नजर आई है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस के रडार में आ गया है.
View this post on Instagram
पुलिस ने काटा चालान
दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवती को ब्लैक टॉप और पैंट में लाल रंग की कार के आगे खड़ा होकर एलिवेटेड रोड पर भौकाल दिखाते हुए रिल्स बनाते देखा जा रहा है. जिसके वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने इस पर संज्ञान ले लिया और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपये के चालान काट दिया है. इसके साथ ही साहिबाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.
यूजर्स कर रहे आलोचना
वीडियो वायरल होने के बाद इस युवती को उसकी रिल्स 17 हजार रुपये में पड़ी है. फिलहाल एलिवेटेड रोड पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं और समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है. इसके अलावा पुलिस की ओर से अपील भी की जाती है कि कोई भी खतरनाक स्टंटबाजी न करे. वहीं वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने इस तरह के वीडियो बनाने की आलोचना करते हुए लिखा 'फेमस होने के लिए कुछ लोग कोई भी हद तोड़ सकते हैं.'
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शेरों के झुंड में दिखा आपसी मतभेद