Trending News: दुनियाभर में लोगों की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही इंसानी बस्तियों का विकास तेजी से हुआ है. ऐसे में इंसानों और जंगली जानवरों की मुठभेड़ आम बात हो गई है. कई बार खुंखार जंगली जानवरों को इंसानी बस्तियों में घुसते और हमला करते देखा गया है.


फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वीडियो में एक विशालकाय बाघ को जंगल के बीच बनी सड़क को पार करते देखा जा रहा है. ऐसे में वहां खड़े लोग दूर से बाघ को निहारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लोगों को सड़क पर बाद से दूरी बनाए रखने और अपने वाहन का हॉर्न नहीं बजाने की अपील करते नजर आ रहा है.






आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सराहना की है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों से चुप रहने की अपील कर जानवर को किसी भी तरह से न डराने की अपील करता दिख रहा है.


बाघ की हो रही चर्चा


इन सभी के बीच बाघ अपने शांत नेचर के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हर कोई बाघ के धैर्य की और इंसानों की मौजूदगी को एक्सेप्ट करने की बात कर रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाथ 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इसे शेयर करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Punjab Free Electricity: पंजाब सरकार ने निभाया अपना वादा, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए सर्कुलर जारी


Maharashtra Politics: महा विकास आघाडी में बड़ी हो रही दरार, अब कांग्रेस के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल