Video: कबूतर को बचाने के लिए बेंगलुरु पुलिस के जवान ने जान जोखिम में डाली, यूजर्स का जीता दिल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपनी जान जोखिम में डाल कर एक कबूतर की जिंदगी बचाते देखा जा रहा है.
Shocking Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर कुछ हैरतअंगेज वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स सकते में आने के साथ ही उनके मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस कर्मी को अपनी जान जोखिम में डाल एक कबूतर की जिंदगी बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई यह वीडियो यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रही है. वीडियो में एक कबूतर को होर्डिंग पर किसी धागे में फंसा देखा जा रहा है. धागा पतला होने के कारण कबूतर उसे नहीं देख पाया और उड़ान के दौरान उसमें फंस कर उलझ जाता है. जिसके कारण घायल होने से वह उड़ भी नहीं पाता है. ऐसे में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसकी मदद को सामने आता है.
The hidden and unexplored side of a policemen. Well done Mr Suresh from @rajajinagartrps pic.twitter.com/D9XwJ60Npz
— Kuldeep Kumar R. Jain, IPS (@DCPTrWestBCP) December 30, 2022
कबूतर को बचाता पुलिसकर्मी
वीडियो को सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के आईपीएस अधिकारी कुलदीप कुमार जैन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के होर्डिंग पर चढ़कर कबूतर को बचाते देखा जा सकता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबाने के साथ ही बेंगलुरु पुलिस के इस जवान की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.
यूजर्स ने की सराहना
फिलहाल जानकारी के अनुसार कबूतर की जान बचाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम सुरेश बताया जा रहा है. जो की राजाजीनगर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पर तैनात है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार पुलिसकर्मी की सराहना करते नजर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग,