Video: हरियाणवी गाने पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी लड़की का डांस हो रहा वायरल, लोग बोले- 'स्ट्रीट क्वीन'
Viral Video: ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक लड़की कार मे बज रहे गाने को सुनकर डांस करने लगती है. डांस करते हुए लड़की का वीडियो कार में मौजूद लोगो ने रिकॉर्ड कर लिया.
![Video: हरियाणवी गाने पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी लड़की का डांस हो रहा वायरल, लोग बोले- 'स्ट्रीट क्वीन' traffic signal girl recorded video on haryanvi song goes viral on social media trending Video: हरियाणवी गाने पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी लड़की का डांस हो रहा वायरल, लोग बोले- 'स्ट्रीट क्वीन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/7f5240e5a670e982826b96595e85180b1710391251843855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance Video: वर्तमान दौर में हर इंसान पैसों के पीछे भागता नजर आ रहा है. इंसान जहां दौलत में ही अपनी खुशी ढूंढने में व्यस्त है तो वहीं कुछ लोग हैं जो अपनी छोटी छोटी चीजों में खुश हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको यह समझाएगा कि खुशी सिर्फ दौलत में ही नहीं होती,बल्कि हर उस पल में खुशी हो सकती है जिसमें आप इसे ढूंढना चाहें. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ीयों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसमें से एक गाड़ी में कुछ लोग हरियाणवी गाना बजाते हुए दिख रहे हैं. गाने की आवाज इतनी तेज है कि उसे आसपास के लोग भी सुन पा रहे हैं. तभी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक लड़की उस गाने को सुनकर डांस करने लगती है. लड़की ऐसे ठुमके लगा रही है मानों कोई प्रोफेशनल डांसर हो. वीडियो को हैप्पीनेस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. डांस करते हुए लड़की का वीडियो कार में मौजूद लोगो ने रिकॉर्ड कर लिया. अब लड़की के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर अपने अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं.यह वीडियो वाकयी में आपका दिल जीत लेगा.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
देखें यूजर्स के कमेंट्स
वीडियो को Sarcasticschool नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं करीब 9 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह लड़की स्ट्रीट क्वीन है. एक और यूजर ने लिखा....इनके पास पैसा नहीं है लेकिन यह पैसे वालों से ज्यादा खुश हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई पैसे भी दे दे और खुश हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Video: टायर की जगह धारदार ब्लेड लगा कर बाइक भगाने लगा शख्स, जो बीच में आया वो ही कट गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)