Trending News: अक्सर लोगों को सांप से दूरी बनाते और उनसे डरते देखा गया है. वहीं ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें अचानक ही सांप को लोगों के सामने आते देखा गया है, जिसे देख हर कोई डर जाता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़े से अजगर को सड़क पर रेंगते देखा जा सकता है.


दरअसल केरल के कोच्चि में कलामास्सेरी में सीपोर्ट-एयरपोर्ट रोड पर एक बड़े भारी अजगर को देखा गया. जिसके कारण कुछ समय के लिए लंबा जाम भी लग गया. सड़क पर अजगर को देख हर कोई हैरान दिख रहा था. वहीं उसे किसी प्रकार की चोट ना लगे इस लिए सड़क के दोनों  ओर से ट्रैफिक भी रुक गया. जिसके कारण कुछ समय के लिए भयंकर जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई.



फिलहाल वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. यूट्यूब पर @Shantonil Nag नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. हजार से भी कम सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा 'कोच्चि में एक बड़े अजगर के सड़क पार करने से यातायात ठप'.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: किसान ने गायों को दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए पहनाया करिश्माई चश्मा, हुआ मालामाल


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस अजगर को सड़क पार करने में पांच मिनट का समय लग गया था. जिसके कारण लंबा जाम लग गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कई यूजर्स एक पर अपने रिएक्शन कमेंट भी कर रहे हैं.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: शुरू होने वाली थीं शादी की रस्में, पल भर पहले ही दुल्हनिया को गोद में उठाकर ले गया 'आशिक', कैमरे में कैद हुआ वीडियो