Watch Video: दुनियाभर में हर रोज लाखों हादसे होतें हैं, लेकिन शायद आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि ज्यादातर हादसे इंसान की अपनी गलती की वजह से ही होते हैं. यदि इंसान सूझबूझ और संयम से काम ले तो इन हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है. रेलवे स्टेशन पर एक महिला ऐसे ही एक हादसे का शिकार होने से बाल-2 बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


जवान की सूझबूझ से बची महिला की जान


वीडियो में आप देखेंगे की एक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलने लगती है, तभी एक महिला जिसे उसी ट्रेन से सफर करना होता है चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है. जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है उसका पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन के साथ-साथ घिसटती हुई चली जाती है. इसी दौरान महाराष्ट्र सुरक्षा फोर्स के एक जवान की निगाह उस पर पड़ती है और वह बिना देरी किए उसकी ओर भागता है और समय रहते महिला को स्टेशन की तरफ खींच लेता हैं.


यह दृश्य इतना खतरनाक था कि देखने वाले की रूह कांप जाए. सोचो यदि यह जवान समय पर नहीं पहुंचा तो शायद यह महिला आज हमारे बीच नहीं होती. बेशक उस महिला की ट्रेन छूट जाती है लेकिन उनकी जान बच जाती है.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. दरअसल यह वीडियो महाराष्ट्र का है. वीडियो के साथ दीपांशु काबरा ने एक दोहे के जरिए लोगों को चलती ट्रेन में न चढ़ने की भी सलाह दी है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला का पांव फिसल गया. #MaharashtraSurakshaForce के जवान ने मुस्तैदी से उन्हें बचाया. जवान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. रहिमन चलती ट्रेन पर, चढ़ने से बचा जाए. अनहोनी होने पर, परिवार आजीवन पछताए.


यह भी पढ़ें:


Watch: मस्ती के मूड में नजर आए टीम इंडिया के स्टार, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट


Watch: तीसरे विश्व युद्ध की घोषणा से परेशान हुए रोहित शर्मा, रोकनी पड़ी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस