गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी लेने के लिए ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग पर ही रोक दी ट्रेन, फिर जो हुआ...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग पर रोक देता है. ट्रेन रोकने का कारण कुछ और नहीं बल्कि गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी है.
सोशल मीडिया पर खाने के शौकीन लोगों के बहुत से वीडियो आपने देखे होंगे. लोग खाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कुछ लोग तो खाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, भले ही उनके कारण दूसरे व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़े. आज हम खाने और उसके लिए किए जाने वाले काम की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रेन का ड्राइवर गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर ही ट्रेन को रोक देता है. क्रॉसिंग पर पहले से ही खड़ा एक शख्स उसे खस्ता कचौड़ी पकड़ाता है और वो दोबारा ट्रेन का इंजन शुरू करके आगे निकल जाता है.
बता दें कि ये घटना राजस्थान के अलवर की है. जहां एक ट्रेन ड्राइवर ने खस्ता कचौड़ी की दीवानगी के चलते ऐसा किया है जिससे सब हैरान रह गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा हुआ है. उसके हाथ में थैला है. थैले में गर्मागर्म कचौड़ियां है. फिर एक ट्रेन के इंजन की आवाज सुनाई देती है. ट्रेन शख्स के पास आकर रुक जाती है और ट्रेन का ड्राइवर उस व्यक्ति से थैला लेकर ट्रेन को आगे ले जाता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
ट्रेन को ट्रेन ड्राइवर ने पर्सनल यूज के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर रोका, जिससे लोगों को ज्यादा समय तक रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार करना पड़ा. हालांकि नियमों के मुताबिक किसी भी ट्रेन ड्राइवर द्वारा पर्सनल काम के लिए ट्रेन को नहीं रोका जा सकता है. अलवर की इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ. रेलवे प्रशासन हरकत में आया और स्टेशन अधीक्षक समेत 5 लोगों को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
26 साल की इस लड़की की जेब में नहीं थे पैसे, फिर ये रास्ता चुनकर कमाए लाखों रुपये, अब लग गया चस्का
पीली साड़ी में दिखी पोलिंग ऑफिसर ने बदला लुक, वेस्टर्न अंदाज को देख कायल हुए लोग