Trending News: ट्रेन और कछुआ दोनों एक दम अलग अलग किस्म के हैं. लेकिन रफ्तार में अलग दोनों का मुकाबला किया जाए तो जितना धीरे कछुआ चलता है ठीक उसके उलट उतनी ही तेज गति से ट्रेन रफ्तार भरती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना का जिक्र चल रहा है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक छोटा सा कछुआ एक बड़ी सी ट्रेन की रफ्तार में तब बाधा बन गया जब वह चलती ट्रेन के सामने पटरियों पर आकर वॉक करने लगा.
ट्रैक पर आया कछुआ तो ट्रेन की थमी रफ्तार
शुक्रवार को हर सुबह की तरह लोग ब्रिटेन की ट्रेनों में यात्रा कर रहे थे. लेकिन इनमें से कुछ यात्रियों को थोड़ी देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि एस्कॉट और बैगशॉट के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को एक कछुए के कारण लेट होना पड़ा. साउथ वेस्टर्न रेलवे ने ब्रिटेन की एक मीडिया कंपनी को बताया कि ट्रेन चालक ने सोलोमन नामक कछुए को शाम 6 बजे के बाद एस्कॉट स्टेशन के पास ट्रैक पर देखा. उन्होंने मजाक में कहा कि यह कछुआ बैगशॉट की ओर तेजी से बढ़ रहा था.
इंजीनियरों ने काफी मशक्कत के बाद हटाया
ट्रैक पर कछुआ दिखने पर रेलवे के इंजीनियरों ने इसे ट्रैक से हटाया और सुरक्षित जगह पर उसे पहुंचाया. इस कारण से ट्रेन थोड़ी सी लेट हो गई. रेलवे कर्मचारियों ने कछुए को पशु चिकित्सक के पास ले जाने की योजना भी बनाई थी लेकिन कछुए के मालिक ने सोलोमन नामक इस कछुए को पहचान लिया और उसे रात लगभग 8 बजे अपने घर ले आया.
घर से भाग आया था सोलोमन कछुआ
साउथ वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि इस घटना में कछुए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन रेलवे की सुविधाओं में थोड़ी सी बाधा जरूर उत्पन्न हुई है. इसके लिए रेलवे ने अपने यात्रियों से माफी मांगी. बता दें कि कछुआ अपने मालिक के घर के बाहर लगी बाड़ में गैप के कारण घर से निकल कर रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: इस देश में मिलीं 'नशेड़ी शार्क', बॉडी में पाई गई इतनी ज्यादा कोकीन