Trending Video: बेंगलुरु का ट्रैफिक पूरी दुनिया में मशहूर है, अगर आप एक बार इस ट्रैफिक में फंस गए तो इससे निकलना आपके लिए बेहद मुश्किलों भरा हो सकता है. हाल ही में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में बेंगलुरु ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई थी. लेकिन आपने कभी सोचा है कि ट्रैफिक का शिकार कोई ट्रेन भी हो सकती है. जी हां, भारतीय रेल, जिसे निकलने के लिए हर किसी को रोक दिया जाता है और पहले ट्रेन को निकाला जाता है वो ट्रेन भी बेंगलुरु के ट्रैफिक से नहीं बच पाई और फंस बैठी जाम में. यह पढ़ने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद आपको पूरी कहानी समझ आ जाएगी.
ट्रैफिक में फंसी ट्रेन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक रेलवे फाटक का है जहां से ट्रैफिक क्रॉस हो रहा है. अमूमन जब ट्रेन आती है तो फाटक को बंद कर दिया जाता है जिससे कि ट्रैफिक रुक जाए और ट्रेन वहां से निकल जाए. लेकिन बेंगलुरु के ट्रैफिक के सामने तो ट्रेन ने भी हथियार डाल दिए. जी हां, रेलवे फाटक पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से ट्रेन को रुक कर इंतजार करना पड़ा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन फाटक के नजदीक पटरी पर ट्रैफिक के गुजरने का इंतजार कर रही है और लोग वहां से आराम से निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप
रेलवे का आया बयान
इस मामले में अब रेलवे का बयान सामने आया है. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ट्रैफिक में नहीं फंसी थी, बल्कि तकनीकी समस्या आ जाने के कारण ट्रेन को मुन्नेकोल्लाला गेट के पास रोका गया था. लोको पायलट को ट्रेन से कुछ शोर आया तो उसे गड़बड़ का अहसास हुआ, इसके बाद तकनीकी सहायता आने तक ट्रेन को वहीं रोक दिया गया. यातायात प्रभावित न हो इसलिए गेट खोलकर ट्रैफिक को निकाला गया.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Shilpa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब रेलवे को सड़क यातायात भी संभालना पडे़गा. एक और यूजर ने लिखा...ट्रेन को किसी और वजह से रोका गया है, रेलवे ने क्लियर किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा ये बेंगलुरु है, यहां कुछ भी हो सकता है.