Slovakia Train Football Stadium: क्या ट्रेन (Train) और फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) का कोई लेनादेना है? आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस सवाल का क्या लॉजिक है. ट्रेन और फुटबॉल स्टेडियम का कैसे कोई लेनादेना हो सकता है. इसका तो दूर-दूर तक कोई मतलब ही नहीं है, लेकिन अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी है जहां फुटबॉल स्टेडिम के अंदर से ट्रेन के गुजरती है. हमें मालूम है कि आपका रिएक्शन क्या होगा.


चलिए अब आपको इस पूरी स्टोरी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल (Social media) मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक फुटबॉल स्टेडियम को देख सकते हैं. स्टेडियम में मैच चल रहा होता है और अचानक ही ट्रेन आ जाती है. धुआं छोड़ती ट्रेन स्टेडियम को क्रॉस कर जाती है और मैच भी चल रहा होता है.






आपको बता दें कि स्लोवाकिया (Slovakia) के तातरान सिर्नी बालोग (Tatran Cierny Balog) में एक मुख्य स्टैंड है, जहां से सिर्नी ह्रोन रेलवे लाइन स्टेडियम से ट्रेन गुजरती है. कभी-कभी एक पुराने जमाने की भाप ट्रेन गुजरती है और समर्थकों का जश्न भी रुक जाता है.


मिली जानकारी के अनुसार, साल 1909 में सिर्नी ह्रोन रेलवे स्टेशन को फॉरेस्ट रेलवे के रूप में बनाया गया था. फिर साल 1927 में इस रेलवे पर पैसेंजर्स को अनुमति मिली जो सिर्नी बालोग और ह्रोनेक के बीच के लिए था.


1992 में दोबारा खोला गया


वहीं साल 1982 में इस रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था, लेकिन दस साल बाद यानी 1992 में इसकी मरम्मत की गई और फिर इसे पर्यटकों के लिए विरासत रेलवे के रूप में खोला गया. अब यहां मैच भी खेला जाता है और ट्रेन भी गुजरती है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Creature Of God नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 6.54 लाख बार देखा जा चुका है. 5500 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- Shocking Video: बीच ट्रैफिक दो बाइक चालकों ने कार पर किया हमला, ड्राइवर ने इस तरह लिया बदला


ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क पार कर रही थी महिला, अचानक आया ट्रक और टायर के नीचे...