Train Runs Through Apartments: थाइलैंड (Thailand) में एक अजीबोगरीब रेल रूट है, जहां रेलवे ट्रैक के ऊपर सब्जी मंडी लगती है. वहीं स्लोवाकिया (Slovakia) में एक जगह फुटबॉल स्टेडियम के अंदर से ट्रोन गुजरती है. अब एक और विचित्र रेल रूट का वीडियो सामने आया है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और एक पल के लिए आपको अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया ये वीडियो चीन (China) का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक रियायशी इमारत के अंदर से ट्रेन गुजर रही है. जी हां, ये थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन यही सच है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन रेजिडेंशियल बिल्डिंग के अंदर से गुजर (Train Crossing Residential Building) रही है.






बिल्डिंग को क्रॉस करती ट्रेन


वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद इंटरनेट की जनता हैरान रह गई है. लोग इस बात ये हैरान हैं कि आखिर यहां पर रेल ट्रैक बनाया कैसे गया. वाकई में ये इंजीनियर्स का कमाल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमारत को किसी टनल की तरह ही इस्तेमाल किया गया है. ट्रेन बड़े ही आराम से इमारत को क्रॉस कर रही है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर HOW_THINGS_WORK नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'चीन में आवासीय अपार्टमेंट के अंदर से गुजरती हुई एक ट्रेन.' इस वीडियो को अभी तक 6.56 लाख बार देखा जा चुका है. इसी के साथ 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Independence Day: हाथों में तिरंगा और सिर के ऊपर 2 भारी भरकम गैस सिलेंडर, कमाल का है ये वीडियो


ये भी पढ़ें- Trending: चलते-चलते निकल गया साइकिल का पिछला टायर, ऐसा स्टंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा