Banaras Viral Video: सड़क पर जाम में फंसी गाड़ियों को तो आपने बहुत देखा होगा. क्या आपने कभी ट्रेन को जाम में फंसी देखी है. अगर नहीं देखा है तो यह खबर आपके लिए है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आ रही है. लोको पायलट बार-बार लोगों को हटने के लिए कह रहा होता है, इसके बावजूद भी लोग हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इससे पहले आपने किसी प्रदर्शन में ट्रेन के आगे लेटकर उसे रोकने की खबर सुनी होगी. 


जाम में फंसी ट्रेन Viral Video


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बनारस का बताया जा रहा है. अपने अंदर कई कहानियों को समेटे हुए बनारस में अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बनारस के किसी रेलवे फाटक के पास का है, जहां जाम की वजह से ट्रेन को रोकनी पड़ी. यहां रेलवे फाटक उठने के बाद इतनी गाड़ियां इस पार से उस पार जाने लगी कि बहुत बड़ा जाम लग गया.






वीडियो में नजर आ रहा है कि जाम को छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी आना पड़ा. दरअसल, रेलवे ट्रैक पर कई गाड़ियां जाम में फंस जाती है. इस वजह से इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन को रोकना पड़ता है. इस दौरान वहां सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही होती है.


यूजर्स कर रहे फनी कमेंट


ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पूरी कोशिश करने के बाद भी वहां लगा जाम क्लियर नहीं हो रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक करीब साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा 'ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'ट्रेन का चालान काटिए'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ट्रेन पास मांग रहा है कोई देने को तैयार नहीं है'. एक यूजर ने लिखा 'वेलकम टू बनारस'.


ये भी पढ़ें:  Seema Haider: सीमा हैदर ने पहले लहराया तिरंगा, फिर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... सामने आया वीडियो!