Trending Video: आपने फ्लाइट में अटेंडर या फिर एयर होस्टेस के बारे में तो बहुत सुना होगा. एयर होस्टेस फ्लाइट के टेक ऑफ के पहले और टेकऑफ के बाद जरूरी घोषणाएं करती हैं जिन्हें सभी यात्री बड़े ध्यान से सुना करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन अटेंडेंट के बारे में सुना? जी हां, मुंबई की एक लोकल ट्रेन में उस वक्त लोगों के चेहरों पर हंसी आ गई जब एक किन्नर ट्रेन अटेंडेंट बनकर यात्रियों के बीच घोषणा करने लगा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
किन्नर बना ट्रेन अटेंडेंट
मुंबई की लोकल ट्रेनें अपने व्यस्त माहौल और रोजमर्रा के सफर के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. एक किन्नर ने लोकल ट्रेन के डिब्बे में प्रवेश करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट की शैली में घोषणा की और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. किन्नर ने पहले घोषणा करते हुए कहा कि नमस्कार, आप सभी अपनी बेल्ट खोल लीजिए क्योंकि हम शिवाजी महाराज स्टेशन पर पहुंचने वाले हैं. आगे मजाकिया अंदाज में किन्नर ने कहा कि आपने जो टिकट खरीदा था उसका किराया अब पूरा हुआ, तो कृपया आप ट्रेन से दफा हो जाइए. इसके बाद सभी यात्री हूटिंग करते हुए जोरदार तालियां बजाने लगे.
एयर होस्टेस की तरह किया अनाउंसमेंट
यह घटना शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन जा रही एक लोकल ट्रेन में घटी. आमतौर पर मुंबई की लोकल ट्रेनें अपनी भीड़भाड़ और रोजमर्रा की दौड़-भाग के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस दिन माहौल थोड़ा अलग था. किन्नर ने ट्रेन में प्रवेश करने के बाद यात्रियों का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया जैसे वह किसी फ्लाइट में हो. ट्रेन में मौजूद यात्री किन्नर के इस अंदाज से बेहद खुश हुए और उन्होंने इसे खूब सराहा. यात्रियों ने इस अनोखे अंदाज का स्वागत तालियों और मुस्कुराहट के साथ किया. कुछ लोग मोबाइल पर इस पल को रिकॉर्ड करने लगे, तो कुछ ने उनके साथ बातचीत भी की.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने भी की तारीफ
यह वाकया जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने न केवल इस घटना की तारीफ की, बल्कि किन्नर समुदाय को स्वीकार्यता और समानता देने की दिशा में और कदम उठाने की अपील भी की. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है. यूजर्स ने भी इस पर रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा....इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. एक और यूजर ने लिखा....अगर ये मांगने आए तो इन्हें कुछ दे दिया कीजिए, ये बुरे नहीं होते.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल