Trending News: साइंस (Science) ने कई असंभव चीजों को भी संभव कर दिया है. हालांकि अब भी कई लोग साइंस की ओर से किए गए चमत्कार को समझ नहीं पाते. इससे कई बार अजीबोगरीब स्थिति भी पैदा हो जाती है. कुछ ऐसा ही वाकया अमेरिका (America) में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर पुरुष (Transgender Man) के साथ हुआ. इस शख्स ने जब अपने बेटे को जन्म दिया तो आसपास के लोग चौंक गए. लोगों ने उसे बच्चे का पिता न कहकर उसे मां कहना शुरू कर दिया. वहीं लोगों द्वारा मां कहने से वह शख्स काफी आहत है और सोशल मीडिया (Social Media) पर उसने अपना गुस्सा भी उतारा है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.


महिला से आधा पुरुष बने थे विलियम


रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजेल्स (Los Angeles) में 37 साल के बेनेट कास्पर विलियम (Bennett Kaspar-Williams) रहते हैं. वह एक ट्रांसजेंडर पुरुष है. विलियम 7 साल पहले तक महिला थे, लेकिन उन्होंने सर्जरी कराके अपना ब्रेस्ट (Breast) हटवा दिया. उन्होंने प्राइवेट पार्ट (Private Part) को छोड़कर बाकी सारी चीजें पुरुषों वाली करा लीं. दरअसल वह मां बनने का सुख लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट महिलाओं वाला ही रखा.






2017 में रिलेशनशिप में आए


साल 2017 में विलियम मलिक नाम के व्यक्ति से मिले. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों लिवइन में रहने लगे. इसके बाद विलियम ने मां बनने का फैसला किया और 2020 में एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने उसका नाम हडसन रखा. पिछले दिनों विलियम ने हडसन के जन्म के दौरान हुए कुछ बुरे अनुभव को शेयर करते हुए लोगों पर गुस्सा उतारा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जब हडसन का जन्म हुआ तो लोग उन्हें बच्चे के पिता की जगह बच्चे की मां कहकर बुलाने लगे थे. इस बात पर उन्हें आपत्ति थी, उन्होंने कुछ लोगों को विरोध भी जताया. विलियम का कहना है कि, मातृत्व और नारीत्व में फर्क होता है. मातृत्व की भावना सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी हो सकती है.