Video: सिग्नल पर भीख मांगने वाले किन्नर ने दिया डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन, QR Code दिखाकर लिए पैसे, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किन्नर सड़क पर लोगों से क्यूआर कोड दिखाकर पैसे लेते नजर आ रहा है.

Viral Video: भारत सहित कई देशों में अब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोग अब ज्यादातर काम डिजिटली कर लेते हैं. देश की सरकारें भी लोगों को डिजिटल पेमेंट ऑप्शन चुनने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. ऐसे में सड़क पर भीख मांगने वाले लोग भी इस तरीके का इस्तेमाल करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किन्नर सड़क पर लोगों से क्यूआर कोड दिखाकर पैसे लेते नजर आ रहा है. खास बात ये है कि जब लोगों ने पैसे देने से मना किया तो उसने क्यूआर कोड से पैसे देने को कहा. लोगों को किन्नर का ये तरीके काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
जानें वीडियो में क्या है खास
इस वीडियो को एक्स पर Rishi Bagree नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'डिजिटल ट्रांजेक्शन की हाइट.' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किन्नर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही एक बाइक चालक के पास जाता है. इसके बाद उससे पैसे मांगता है. बाइक वाला कहता है कि उसके पास खुल्ले पैसे नहीं हैं. ऐसे में किन्नर उसे क्यूआर कोड देता है और डिजिटल पेमेंट के लिए कहता है. बाइक वाला डिजिटल पेमेंट करता है और फिर चला जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Heights of Digital Transactions 😂🔥 pic.twitter.com/TYtxr5ciu0
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 18, 2023
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा मेरे साथ रोज होता जब भी रेड लाइट पर रुकता हूं ये आ जाते है क्यूआर कोड के साथ.' एक और यूजर ने लिखा, 'अब लोग शिक्षित हो रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
कभी जिंदगी में देखी नहीं होगी ऐसी अजीबोगरीब ट्रैक्टर, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

