Video: हाथी ने अपनी सूंड में ब्रश उठाई और बना दी शानदार पेंटिंग, आप भी देखें उस टाइम का वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पेंटिंग कर रहे एक हाथी का वीडियो सामने आया है, जो अपनी सूंड में पेंट ब्रश को फंसा कर कैनवास पर बेहतरीन पेंटिंग करते नजर आ रहा है.
![Video: हाथी ने अपनी सूंड में ब्रश उठाई और बना दी शानदार पेंटिंग, आप भी देखें उस टाइम का वीडियो Trapped in trunk paint brush is seen doing excellent painting on canvas Video: हाथी ने अपनी सूंड में ब्रश उठाई और बना दी शानदार पेंटिंग, आप भी देखें उस टाइम का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/460c980e5552d34cf4067d9cc835cd0a1677165363284212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elephant Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर हमें हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों कैनवास पर पेंटिग कर रहे एक हाथी को देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में हाथी अपनी सूंड में पेंटिंग ब्रश थामे नजर आ रहा है. जो की कैनवास पर बेहतरीन चित्र बनाते दिख रहा है. जिसे देख यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं.
वायरल हो रही वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचती नजर आ रही है. दरअसल सर्कस में हाथी को करतब करते सभी ने देखा ही है. इसके साथ ही वह माल ढोने का काम भी करते नजर आते हैं. ऐसे में पेंटिंग कर रहे हाथी को देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स हाथी के इस टैलेंट की सरहाना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पेंटिंग कर रहा हाथी
वीडियो को सोशल मीडिया पर pragati_yadav_09_ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक हाथी अपनी सूंड में पेंटिंग ब्रश को फंसाए कैनवास पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार पेंटिंग करता है. इस दौरान वह कैनवास पर जंगल में पेड़ के पास एक हाथी को बनाता है. जिसे देख हर कोई दंग नजर आ रहा है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 37 हजार यूजर्स ने लाइक किया है और 13 लाख यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट करते नजर आ रहे हैं और हाथी के पेंटिंग को कमाल का बता रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह हाथी उससे अच्छी पेंटिंग बना रहा है. एक यूजर ने उसे पेंटर हाथी कहकर पुकार है.
यह भी पढ़ेंः Video: लंदन में सड़क किनारे शख्स गा रहा था सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' का गाना, यहां देखें पूरा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)